भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ी, व‍िवाद के बीच बड़ा फैसला, कहा- मेरे लिए देश सबसे पहले

भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ी, व‍िवाद के बीच बड़ा फैसला, कहा- मेरे लिए देश सबसे पहले
रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ द‍ी है. (PC: Instagram)

Story Highlights:

रिद्धिमा पाठक ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग छोड़ द‍ी है.

रिद्धिमा पाठक का कहना है कि उनके लिए देश सबसे पहले है.

भारत और बांग्लादेश क्रिकेट विवाद के बीच भारत की स्टार स्पोर्ट्स प्रेजेंटर रिद्धिमा पाठक ने कन्फर्म किया है कि बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के ब्रॉडकास्टिंग पैनल को उन्होंने खुद छोड़ा है. उन्होंने उन रिपोर्ट्स को सिरे से खारिज करते कर दिया, जिसमें कहा गया था कि उन्हें बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हटाया.

रिद्धिमा पाठक का बयान

इस विवाद के बीच रिद्धिमा पाठक को BPL से हटाए जाने की अफवाह उड़ी, जिस पर भारतीय स्पोर्ट्स प्रेजेंटर ने सफाई दी. पाठक ने बयान जारी करके कहा कि पिछले कुछ घंटों में ऐसी बातें चल रही हैं कि मुझे BPL से 'निकाल दिया गया' है. यह सच नहीं है. मैंने खुद यह फैसला लिया है कि मैं इसमें हिस्सा नहीं लूंगी.मेरे लिए हमेशा मेरा देश सबसे पहले आता है और मैं क्रिकेट के खेल को किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज़्यादा अहमियत देती हूं. मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का मौका मिला है. यह नहीं बदलेगा. मैं ईमानदारी, पारदर्शिता और खेल भावना के लिए खड़ी रहूंगी.

आईसीसी ने बांग्लादेश की अपील की खार‍िज

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने बांग्लादेश की उस रिक्वेस्ट को खारिज कर दिया जिसमें उसने अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर करवाने की मांग की थी. मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से हटाए जाने के बाद लिया गया. बीसीसीआई ने कोलकाता नाइट राइडर्स से मुस्तफिजुर को रिलीज करने के लिए कहा था, क्योंकि दिसंबर में नीलामी में बांग्लादेशी गेंदबाज को खरीदने पर शाहरुख खान की फ्रेंचाइज को आलोचना का सामना करना पड़ा था, उस समय बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की खबरें आ रही थीं.