IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने टपकाए 5 कैच, हरमनप्रीत कौर को नहीं पता क्यों हो रहा ऐसा

IND vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका के सामने टपकाए 5 कैच, हरमनप्रीत कौर को नहीं पता क्यों हो रहा ऐसा
हरमनप्रीत कौर ने भारतीय टीम की फील्डिंग पर चिंता जताई. (Photo: BCCI)

Story Highlights:

भारतीय टीम ने बड़े आराम से श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में हराया.

पांच जीवनदान के बाद भी श्रीलंकाई टीम 121 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम नवंबर 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली बार खेल रही थी.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला टीम को पहले टी20 मुकाबले में बड़े आराम से हरा दिया. विशाखापत्तनम में खेले गए मैच में भारतीय टीम ने आठ विकेट के बड़े अंतर से जीत दर्ज की. लेकिन इस दौरान भारतीय फील्डर्स का बुरा खेल जारी रहा. उन्होंने मैच के दौरान पांच आसान से कैच टपका दिए. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस गलती को माना लेकिन यह भी कहा कि उन्हें नहीं पता ऐसा क्यों हो रहा है.

भारत की खराब फील्डिंग के बाद भी श्रीलंकाई टीम पहले टी20 मुकाबले में छह विकेट पर 121 रन ही बना सकी. इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स के 44 गेंद में नाबाद 69 रन के दम पर टीम इंडिया ने 32 गेंद बाकी रहते मुकाबला जीत लिया. इससे पांच मैच की सीरीज में उसके पास 1-0 की बढ़त हो गई.

हरमनप्रीत कौर ने टीम इंडिया की फील्डिंग पर क्या बताया

 

भारतीय टीम ने नवंबर 2025 में जब महिला वर्ल्ड कप जीता था तब भी फील्डिंग एक समस्या रही थी. अब भी यह दिक्कत जारी है. इस बारे में हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा, 'बल्ले और गेंद से अच्छा काम किया लेकिन फील्डिंग पर हम काफी काम कर रहे हैं. लेकिन मुझे पता नहीं कि हम बार-बार कैच क्यों छोड़ रहे हैं लेकिन हां अगले मैच में हम बेहतर अप्रॉच के साथ आएंगे. गेंद ओस की वजह से गीली थी मगर यह कोई बहाना नहीं है. हमें पता था कि हालात ऐसे ही रहने वाले हैं. मुझे लगता है कि इस बारे में हमें वास्तव में बात करने की जरूरत है क्योंकि अहम मुकाबलों मे ऐसी गलतियां भारी पड़ सकती है. अगले मैच में मुझे भरोसा है कि हम बेहतर करेंगे.'

हरमनप्रीत कौर ने एक महीने बाद खेलने पर क्या कहा

 

भारतीय टीम नवंबर 2025 में वर्ल्ड कप फाइनल के बाद पहली बार खेलने उतरी थी. उसका फोकस अब अगले साल इंग्लैंड में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है. यह टूर्नामेंट जून के महीने में होना है. हरमनप्रीत ने लगभग एक महीने बाद खेलने के बारे में कहा, 'हम एक महीने बाद खेल रहे थे इसलिए बेमतलब खुद को चुनौती नहीं देना चाहते थे. मुझे लगता है कि चाहे जो कंडीशन हो बस यह सोचना है कि टीम के लिए किस तरह से बेहतर करना है. मुझे लगता है कि आज वह दिन था जहां हमें पहले बॉलिंग करनी थी और फिर लक्ष्य का पीछा करना था. मुझे लगता है कि हमने अच्छा किया.'