भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जूझ रही है. ब्रिस्बेन टेस्ट में उसकी हालत पतली है. बारिश के लगातार खलल के बाद भी भारतीय बल्लेबाज मेजबान टीम को जीत से दूर रखने में नाकाम हो रहे हैं. 17 दिसंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट के लिए पहले भी बुरी खबर लेकर आई थी. 12 साल पहले आज ही के दिन भारत को घर पर टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी थी. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से टेस्ट सीरीज गंवाने से पहले वह भारत की घर पर आखिरी सीरीज हार थी. इंग्लैंड के हाथों वह नाकामी मिली थी. एलिस्टर कुक की कप्तानी वाली इंग्लिश टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम को 2-1 से सीरीज में धूल चटाई थी.
इंग्लैंड का दूसरी पारी में धमाकेदार खेल
इंग्लिश बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी कमाल की बैटिंग की और भारत के जीतने के अरमानों पर पानी फेर दिया. इस बार जॉनाथन ट्रॉट ने 143 और इयान बेल ने 116 रन की शतकीय पारियां खेलीं. इससे इंग्लैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 352 का स्कोर बनाकर पारी घोषित की. भारत ने इंग्लैंड के विकेट चटकाने के लिए गौतम गंभीर से भी बॉलिंग कराई. उन्होंने दो ओवर डाले जिसमें चार रन गए.यह उनके टेस्ट करियर में इकलौता मौका था जब बॉलिंग करनी पड़ी. लेकिन मैच का नतीजा निकालने के लिए वक्त नहीं बचा था. ऐसे में भारत को ड्रॉ पर संतोष करना पड़ा और इंग्लैंड ने इतिहास रचते हुए भारतीय जमीं पर 28 साल बाद टेस्ट सीरीज अपने नाम की. उसने मुंबई और कोलकाता टेस्ट जीते थे.