टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज से टेस्ट शेड्यूल का ऐलान, इन शहरों में खेले जाएंगे 4 टेस्ट, पहली बार इस वेन्यू पर होगा मुकाबला

टीम इंडिया के साउथ अफ्रीका-वेस्ट इंडीज से टेस्ट शेड्यूल का ऐलान, इन शहरों में खेले जाएंगे 4 टेस्ट, पहली बार इस वेन्यू पर होगा मुकाबला
Team India in frame

Highlights:

भारत और वेस्ट इंडीज के बीच अक्टूबर में दो टेस्ट की सीरीज है.

बीसीसीआई ने गुवाहाटी में पहली बार टेस्ट मैच रखा है.

बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच गुवाहाटी में रखा है.

भारतीय क्रिकेट टीम की वेस्ट इंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ साल 2025 में घर पर होने वाली घरेलू सीरीज का शेड्यूल सामने आ गया है. बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल मीटिंग में 22 मार्च को इस पर फैसला लिया गया. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार,  टीम इंडिया वेस्ट इंडीज के साथ दो टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में खेलेगी तो साउथ अफ्रीका के साथ ऑल फॉर्मेट सीरीज नवंबर-दिसंबर में आयोजित होगी. बीसीसीआई ने भारत और साउथ अफ्रीका के बीच एक टेस्ट मैच गुवाहाटी में रखा है. इस शहर में पहली बार कोई टेस्ट खेला जाएगा. 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, भारत और वेस्ट इंडीज के दो टेस्ट की सीरीज अक्टूबर में खेली जानी है. पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा तो दूसरा टेस्ट कोलकाता में होगा. यह टेस्ट 10 से 14 अक्टूबर के बीच रखा गया है. आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकल में यह भारत की पहली घरेलू टेस्ट सीरीज होगी.

India vs West Indies Test Series Schedule

मैच वेन्यू तारीख
भारत vs वेस्ट इंडीज मोहाली 2-6 अक्टूबर
भारत vs वेस्ट इंडीज कोलकाता 10-14 अक्टूबर

इसके बाद भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका से दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. इस सीरीज में पहला टेस्ट दिल्ली और दूसरा गुवाहाटी में रखा गया है. असम के गुवाहाटी में 22 से 26 नवंबर को दूसरा टेस्ट है. इस शहर में अभी तक केवल वनडे और टी20 मुकाबले ही खेले गए हैं.

भारत-साउथ अफ्रीका खेलेंगे 3 वनडे-5 टी20

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मुकाबले रांची, रायपुर और वाइजैग में रखे गए हैं. यह सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी. दूसरा वनडे 3 दिसंबर और तीसरा 6 दिसंबर को रखा गया है. फिर कटक, नागपुर, धर्मशाला, लखनऊ और अहमदाबाद में टी20 खेले जाएंगे. यह सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और 19 दिसंबर को आखिरी मैच रहेगा.