भारत को न्यूजीलैंड के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद भारतीय क्रिकेट से चौंकाने वाली खबर आई. स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ने अचानक संन्यास का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया है. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रणजी ट्रॉफी का मौजूदा सीजन उनका आखिरी होगा. साहा ने लिखा-
दो साल बाद टीम में की थी वापसी
साहा 2007 से 2022 के बीच बंगाल के लिए खेले. इसके बाद वो दो साल त्रिपुरा के लिए खेले. बंगाल क्रिकेट संघ के एक अधिकारी से के चलते उन्होंने बंगाल टीम छोड़ दी थी, जिसके बाद वो इस साल अगस्त में बंगाल टीम में वापस आ गए.
साहा का इंटरनेशनल करियर
साहा के करियर की बात करें तो उन्होंने 2007 में घरेलू क्रिकेट और फिर 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. अपने 17 साल के पेशेवर करियर में साहा ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. पिछले कुछ सालों से वो घरेलू क्रिकेट के जरिए टीम इंडिया में वापसी की कोशिश कर रहे थे, मगर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में खेला गया टेस्ट उनके करियर का आखिरी इंटरनेशनल मैच साबित हुआ. 40 टेस्ट मैचों में साहा के नाम 1353 रन है, जिसमें तीन शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. वहीं 9 टी20 मैचों में भारत के लिए उन्होंने 41 रन बनाए.
ये भी पढ़ें: