श्रीलंका से भिड़ने के लिए भारतीय महिला टीम तैयार, अगले महीने होगी टी20 और वनडे की जंग

श्रीलंका से भिड़ने के लिए भारतीय महिला टीम तैयार, अगले महीने होगी टी20 और वनडे की जंग

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Womens Cricket Team) अगले महीने श्रीलंका (Srilanka) दौर पर जा सकती है. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों ने बताया है कि महिला टीम 23 जून से 7 जुलाई तक दौरा करेगी. यहां टीम को 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. सेलेक्शन कमेटी भी इस सीरीज को देखते हुए टीम का ऐलान कर सकती है. इस दौरान वनडे टीम की कप्तान का भी भी ऐलान किया जाएगा. सूत्रों ने आगे कहा कि, रमेश पवार टीम इंडिया के कोच होंगे. इसके अलावा खबर ये भी आ रही है कि टीम इंग्लैंड का भी दौरा करेगी. कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा लेने के अलावा मिताली एंड कंपनी दौरे का फाइनल मैच लॉर्ड्स के मैदान पर 24 सितंबर को खेलेगी. पिछले साल टीम ने लॉर्ड्स के मैदान पर एक भी मैच नहीं खेला है. ऐसे में अगले महिला वनडे वर्ल्ड कप क्वालीफिकेशन को देखते हुए टीम इंडिया के लिए ये मैच बेहद अहम होंगे.

कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद टीम को इंग्लैंड का दौरा करना होगा जहां उसे तीन टी20, तीन वनडे खेलने होंगे. टीम इस बार टेस्ट मैच नहीं खेलेगी. बीसीसीआई ने यहां इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड से गुजारिश की है ताकि एक टेस्ट खेला जा सके. लेकिन बिजी शेड्यूल होने के कारण ईसीबी ने इसे टाल दिया. 

पवार फिर होंगे कोच

भारतीय पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पवार भारतीय महिला टीम के कोच पद पर बने रहेंगे. पवार अगले साल टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे. पवार को लेकर बोर्ड ने कहा कि, हमने उन्हें अगले साल जून तक कोच पद पर रखा है और दो साल का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. अगर उन्हें अच्छा करना है तो उन्हें समय देना होगा. पुणे में होने वाले महिला टी20 चैलेंज के लिए हमने उन्हें भेजा है जहां वो निगरानी रखेंगे.