इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट्स के लगातार रद्द होने की वजह से भारतीय घरेलू क्रिकेट भी अछूता नहीं रहा. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे खिलाड़ियों से लेकर अंडर 16 और अंडर 19 में हिस्सा ले रहे क्रिकेटर्स तक को दिक्कत झेलनी पड़ी. कुछ टीमों को बसों के जरिए मैच खेलने के पहुंचना पड़ा तो कहीं पर स्टेट एसोसिएशन को चार गुना दाम पर टिकट बुक करनी पड़ी. इंडिगो एयरलाइंस में सरकार की ओर से काम के घंटों पर जारी नए नियमों के चलते पायलट की कमी हो गई. इसकी वजह से अंडर 19 कूच बिहार ट्रॉफी और अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी खेल रही टीमों को सबसे ज्यादा परेशानी हुई.
इंडिगो फ्लाइट्स के रद्द होने के चलते बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन को अपनी टीमों को बसों के जरिए हजारों किलोमीटर का सफर करते हुए खेलने को भेजना पड़ा. बंगाल अंडर 19 टीम कल्याणी (बंगाल) में गोवा से खेलने के लिए छत्तीसगढ़ के भिलाई से बस के जरिए भेजी गई. यह दूरी 906 किलोमीटर की रही. इसे पूरा करने में 11 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा.
जम्मू कश्मीर अंडर 19 टीम ने किया 1746 KM का सफर
जम्मू कश्मीर की अंडर 16 टीम दिल्ली में करीब आठ घंटे तक फंसी रही. इसके बाद उसे बस के जरिए सूरत के लिए रवाना किया गया. वहीं अंडर 19 टीम नागपुर में विदर्भ से खेलने के लिए जम्मू से बस के जरिए भेजी गई. यह सफर 1746 किलोमीटर का रहा. कूच बिहार ट्रॉफी 8 दिसंबर को शुरू हुई जबकि अंडर 16 टूर्नामेंट का आगाज 7 दिसंबर से हुआ. फ्लाइट्स के रद्द होने की वजह से खिलाड़ियों को ट्रेनिंग व आराम के लिए समय तक नहीं मिल सका.
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने अगस्त 2025 में ही अंडर 16 टीम के लिए अहमदाबाद से शिवमोगा के लिए फ्लाइट बुक कर ली थी. तब एक खिलाड़ी की टिकट 4500 रुपये थी. मगर अब फ्लाइट रद्द हो गई तो नए सिरे से बुकिंग करानी पड़ी. इसमें एक टिकट की कीमत 22 से 27 हजार रुपये रही.
रिंकू को बाहर करने के सवाल पर सूर्यकुमार यादव ने घुमाई बात, नहीं दिया सीधा जवाब

