वैभव सूर्यवंशी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने भारत अंडर-19 को इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ तीसरे यूथ वनडे में चार विकेट से जीत दिलाई. नॉर्थम्प्टन में बुधवार को हुए 40 ओवर के इस मैच में सूर्यवंशी ने 31 गेंदों में 86 रन बनाकर भारत को 269 रनों के मुश्किल लक्ष्य को 5 ओवर से पहले हासिल करने में मदद की. भारत ने 34.3 ओवरों में ही 6 विकेट गंवा 274 रन ठोक जीत हासिल कर ली. इस दौरान 14 साल के सूर्यवंशी ने 20 गेंदों में अर्धशतक बनाकर भारत के लिए यूथ वनडे में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाया. उनसे पहले केवल ऋषभ पंत ने 2016 में नेपाल के खिलाफ 18 गेंदों में तेज अर्धशतक बनाया था. सूर्यवंशी ने अपनी पारी में 9 छक्के और 6 चौके लगाए.
IND VS ENG: शुभमन गिल के शतक और जायसवाल के 87 रन की बदौलत भारत ने पहले दिन 5 विकेट गंवा बनाए 310 रन, अंग्रेज गेंदबाजों ने कसा शिकंजा
सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
सूर्यवंशी की पारी यूथ वनडे इतिहास में सबसे तेज 80+ रन की पारी है. वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने 250 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 80 या उससे ज्यादा रन बनाए. इससे पहले यह रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट स्टार सुरेश रैना के नाम था, जिन्होंने यू-19 वनडे में सबसे तेज 80 रन बनाए थे.
सूर्यवंशी के अलावा, केवल जैकब बेथेल (2002 में दक्षिण अफ्रीका यू-19 के खिलाफ 42 गेंदों में 88 रन, स्ट्राइक रेट 209.53) ही एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने किसी फुल मेंबर नेशन के खिलाफ यूथ वनडे में 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 80 से अधिक रन बनाए.
सूर्यवंशी की 50+ रनों की पारी चौथी सबसे तेज पारी है और भारत की ओर से दूसरी सबसे तेज है. इसमें ऋषभ पंत पहले स्थान पर हैं. पंत ने 2016 यू-19 विश्व कप में नेपाल के खिलाफ 24 गेंदों में 78 रन (स्ट्राइक रेट 325) बनाए थे. पंत की यह पारी यूथ वनडे में 300 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ बनाया गया एकमात्र अर्धशतक है.