IPL 2022: मुंबई इंडियंस और इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर पूरे घरेलू सीजन के लिए बाहर

IPL 2022: मुंबई इंडियंस और इंग्‍लैंड को तगड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर पूरे घरेलू सीजन के लिए बाहर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बेहद बुरी खबर आ रही है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को बड़ा झटका लगा है. जोफ्रा को एक और चोट लग गई है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को ऐलान किया कि, जोफ्रा आर्चर के पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है. ऐसे में जोफ्रा साल 2022 का पूरा घरेलू सीजन मिस करेंगे. उनकी कब वापसी होगी फिलहाल इसको लेकर कोई जानकारी नहीं है. आनेवाले समय में एक मैनेजमेंट प्लान बनाया जाएगा जिसके तहत काम किया जाएगा. ईसीबी ने अपने बयान में आगे कहा कि, आर्चर को इससे पहले ससेक्स और ग्लामॉर्गन के खिलाफ 26 मई वाला मुकाबला खेलना था जो टी20 मैच था. लेकिन अब आर्चर को मैदान पर उतरने के लिए कुछ और समय का इंतजार करना होगा. 

आर्चर के लिए टी20 वर्ल्ड कप और IPL दांव पर

आर्चर ने आखिरी बार इंग्लैंड के लिए पिछले साल टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था. ये मैच अहमदाबाद में हुआ था. इसके बाद आर्चर की कोहनी को दो बार सर्जरी हुई. ऐसे में आर्चर साल 2021, 2022 इंडियन प्रीमियर लीग सीजन मिस कर चुके हैं. वहीं ट20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज भी आर्चर चोट के चलते मिस कर चुके हैं. आईपीएल 2022 सीजन में आर्चर उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं, इसके बारे में बिना सोचे मुंबई इंडियंस ने नीलामी में 8 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे. मुंबई को उम्मीद थी कि आर्चर अगले सीजन आईपीएल में उपलब्ध हो पाएंगे लेकिन अब चोट ने टीम का सबकुछ खराब कर दिया है.

इंग्लैंड को यहां न्यूीजीलैंड के खिलाफ होम सीरीज खेलनी है जिसमें पहले ही टीम के पास सैम करन, मार्क वुड, क्रिसे वोक्स, ओली रॉबिन्सन, साकीब महमूद, मैथ्यू फिशर उपलब्ध नहीं हैं. इंग्लैंड के लिए होम सीजन काफी ज्यादा व्यस्त रहने वाला है. टीम को यहां न्यूजीलैंड, भारत, साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलनी है. उम्मीद है कि आर्चर यहां 2022 टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हो सकते हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर- नवंबर में होगा. इसके बाद इंग्लैंड को यहां 22 अक्टूबर से अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में सीरीज खेलनी है.