'जब तक एमएस धोनी खेलेंगे तब तक नियम बदलते रहेंगे,' भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- चेन्नई का पूर्व कप्तान किसी को...

'जब तक एमएस धोनी खेलेंगे तब तक नियम बदलते रहेंगे,' भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- चेन्नई का पूर्व कप्तान किसी को...
Chennai Super Kings' wicketkeeper MS Dhoni gestures during the Indian Premier League

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ ने कहा कि धोनी के लिए नियम बदलना सही है

धोनी का कद इतना बड़ा है कि वो नियम बदलवा सकते हैं

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर एमएस धोनी ने कहा है कि आईपीएल तब तक अपना नियम बदलता रहेगा जब तक एमएस धोनी इस टूर्नामेंट में खेलना चाहेंगे. आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल ने हाल ही में अगले सीजन के लिए रिटेंशन नियम का ऐलान किया है. इसमें जिस नियम का हर फैन को इंतजार था वो अनकैप्ड नियम है. इस नियम के अनुसार किसी इंटरनेशनल खिलाड़ी ने अगर पिछले 5 सालों से टीम इंडिया के लिए नहीं खेला है तो अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर आईपीएल में शामिल हो सकता है.

धोनी के लिए नियम बदलना सही है: कैफ

कैफ ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, "आपको एमएस धोनी को फिर से देखने का मौका मिलेगा. वह फिट हैं, 200 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं, अच्छी कीपिंग कर रहे हैं और इसलिए मेरा मानना ​​है कि जब तक वह खेलना चाहेंगे, तब तक नियम बदलते रहेंगे. अगर वह आईपीएल में खेलना चाहते हैं, तो वह खेलेंगे. वह इतने बड़े खिलाड़ी हैं, इतने बड़े मैच विजेता हैं और सीएसके के लिए एक लीडर रहे हैं."

कैफ ने आगे बोलते हुए गवर्निंग काउंसिल के फैसले की सराहना की और कहा कि धोनी का कद इतना बड़ा है कि वो किसी को भी नियम बदलने पर मजबूर कर सकते हैं. पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा, "मेरा मानना ​​है कि नियम सही तरीके से बदला गया है. मेरा मानना ​​है कि अगर वह फिट हैं और अच्छा खेल रहे हैं, तो नियम क्यों नहीं बदला जाना चाहिए और उन्हें खेलने दिया जाना चाहिए. सभी जानते हैं कि धोनी साहब के लिए नियम बदला गया है और क्यों नहीं, आप धोनी जैसे खिलाड़ी के लिए नियम बदलना चाहेंगे." 

बता दें कि धोनी के अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में योग्य होने के बाद, सीएसके उन्हें 4 करोड़ रुपये में रिटेन कर सकती है.  इससे फ्रेंचाइज के पर्स से एक बड़ा बोझ हट जाएगा. पिछले सीजन में विकेटकीपर बल्लेबाज ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया था, जब उन्होंने 11 पारियों में 220.54 की शानदार स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए थे, जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल थे. धोनी अगले सीजन में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखना चाहेंगे. हालांकि यहां ये कहा जा रहा है कि आईपीएल 2025 आखिरी सीजन हो सकता है.