IPL 2024: मुंबई इंडियंस का सिरदर्द बनी दो स्‍टार प्‍लेयर्स की चोट, कोच मार्क बाउचर ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट

IPL 2024:  मुंबई इंडियंस का सिरदर्द बनी दो स्‍टार प्‍लेयर्स की चोट, कोच मार्क बाउचर ने विस्‍फोटक बल्‍लेबाज की फिटनेस पर दी बड़ी अपडेट
सूर्यकुमार यादव की जनवरी में सर्जरी हुई थी

Highlights:

IPL 2024: सूर्यकुमार यादव और दिलशा मदुशंका फिट नहीं हैं

Suryakumar Yadav: सूर्या के मामले में बीसीसीआई के अपडेट का इंतजार कर रही है मुंबई इंडियंस

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 के आगाज में अब मुश्किल से चार दिन ही बचे हैं. लीग के आगाज से पहले पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का सिरदर्द दो प्‍लेयर्स की चोट को लेकर बढ़ गया है. लीग की शुरुआत से पहले मुंबई इंडियंस की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुख्‍य कोच मार्क बाउचर ने अपने चोटिल स्‍टार प्‍लेयर्स को लेकर बात की. उन्‍होंने फिटनेस अपडेट भी दी, जिसने फैंस को भी टेंशन दे दी है.  

 

कोच बाउचर ने कहा कि नया बैच बहुत शानदार है और उनमें सीखने की ललक है. मुंबई इंडियंस की आईपीएल में शुरुआत धीमी होती है और फिर कमबैक करती है. कोच ने कहा- 

 

हम अच्‍छी शुरुआत नहीं करते, मगर हमनें इस पर चर्चा की और मजबूत शुरुआत की उम्‍मीद करते हैं.

 

 

जनवरी में हुई थी सूर्या की सर्जरी

कोच ने स्‍टार बल्‍लेबाज सूर्यकुमार यादव की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि वो निगरानी में हैं. बाउचर ने कहा कि टीम में कुछ फिटनेस संबंधी मामले हैं. सूर्यकुमार और दिलशान मदुशंका फिट नहीं हैं. सूर्या ने साउथ अफ्रीका दौरे पर पिछला इंटरनेशनल टी20 मैच खेला था. उसके बाद से वो क्रिकेट से दूर हैं. जनवरी 2024 में जर्मनी में स्‍पोर्ट्स हर्निया की उनकी सर्जरी हुई थी.

 

बांग्‍लादेश दौरे पर मदुशंका चोटिल

वहीं श्रीलंकाई क्रिकेटर दिलशान मदुशंका भी बांग्‍लादेश दौरे पर चोटिल हो गए थे और दौरे को बीच में छोड़कर स्‍वदेश लौट गए. बांग्‍लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में उन्‍हें हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. प्री सीजन कॉन्‍फ्रेंस में बाउचर से सूर्या की उपलब्‍धता को लेकर सवाल पूछा गया. जिसका जवाब देते हुए बाउचर ने कहा कि सूर्या की इंजरी को लेकर टीम मैनेजमेंट बीसीसीआई के अपडेट का इंतजार कर रही है. 

 

गुजरात के खिलाफ ओपनिंग मैच

सूर्या का रविवार को मुंबई इंडियंस के ओपनिंग मैच में भी खेलने पर संशय है. कोच ने कहा कि उनके पास वर्ल्‍ड क्‍लास मेडिकल टीम है. मुंबई की टीम 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी.

 

ये भी पढ़ें:

बड़ी खबर : हार्दिक पंड्या का मुंबई इंडियंस का कप्‍तान बनने के बाद रोहित शर्मा पर पहला बयान, बोले- मेरी उनसे बात नहीं हुई, वो अब भी...

Exclusive: रोहित शर्मा की चोट के बाद कब होगी मुंबई इंडियंस में वापसी? तारीख को लेकर बड़ा खुलासा

IPL 2024, MI Full Squad: हार्दिक पंड्या इन प्‍लेयर्स में दम पर आईपीएल में दहाड़ेंगे! मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी से लेकर पर्स में बची रकम तक, यहां जानिए सब कुछ