Rohit sharma, IPL 2024: रोहित शर्मा आईपीएल 2024 के लिए अभी तक मुंबई इंडियंस टीम से नहीं जुड़े हैं. वो इस वक्त परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं. अब चोट के बाद उनके टीम से जुड़ने पर बड़ी जानकारी सामने आई है. दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के तीसरे दिन पीठ दर्द के कारण रोहित मैदान पर नहीं उतरे थे. वो पीठ की समस्या से जूझ रहे थे. अब चोट के बाद उनके मैदान पर उतरने की तारीख का खुलासा हुआ है.
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित 18 मार्च यानी सोमवार को टीम के ट्रेनिंग कैंप से जुड़ सकते हैं. मुंबई का ट्रेनिंग कैंप कई दिन पहले ही शुरू हो चुका है. कप्तान हार्दिक पंड्या, इशान किशन समेत कई स्टार खिलाड़ी कैंप में जमकर पसीना भी बहा रहे हैं, मगर रोहित टेस्ट सीरीज खत्म होने के कई दिन बाद भी टीम से नहीं जुड़े. अब लीग के आगाज से ठीक चार दिन पहले उनके टीम से जुड़ने पर अपडेट सामने आई है. आईपीएल की शुरुआत 22 मार्च को होगी.
रोहित मुंबई के कैंप से कब जुड़ेंगे?
सोर्स के अनुसार रोहित लंबे समय से नेशनल ड्यूटी पर थे, इसीलिए उन्होंने ब्रेक लिया था, मगर उनके 18 मार्च को कैंप से जुड़ने की संभावना है. रोहित वनडे वर्ल्ड कप के बाद साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे. इसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज और फिर इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में बिजी हो गए. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से 10 मार्च के बीच खेला गया था. सीरीज में रोहित ने दो सेंचुरी लगाई थी.
पंड्या की कप्तानी में खेलेंगे रोहित?
धर्मशाला में खेले गए आखिरी टेस्ट में उन्होंने 103 रन ठोके थे, मगर उस टेस्ट के तीसरे दिन रोहित शर्मा पीठ दर्द के कारण फील्डिंग करने नहीं उतरे. उनकी गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह ने कमान संभाली थी. भारत ने 4-1 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. रोहित अब आईपीएल में धमाल मचाने की तैयारी कर रहे हैं. मुंबई को अपनी कप्तानी में पांच बार चैंपियन बनाने वाले रोहित इस सीजन हार्दिक पंड्या की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. हार्दिक को फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 के लिए गुजरात टाइटंस से ट्रेड किया और रोहित की जगह अपना नया कप्तान नियुक्त किया. मुंबई की टीम अपने अभियान का आगाज 24 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ करेगी.
ये भी पढ़ें: