IPL 2024 : हार्दिक पंड्या हां और न के बीच मुंबई इंडियंस में कैसे पहुंच गए? जानिए गुजरात के साथ हुई डील की इनसाइड स्टोरी

IPL 2024 : हार्दिक पंड्या हां और न के बीच मुंबई इंडियंस में कैसे पहुंच गए? जानिए गुजरात के साथ हुई डील की इनसाइड स्टोरी
हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस के भीतर आ चुके हैं

उनके बदले कैमरन ग्रीन को मुंबई ने आरसीबी में ट्रेड किया है

हार्दिक को 15 करोड़ रुपए में मुंबई ने लिया है

भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) गुजरात टाइटंस से सीधे 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के भीतर आ चुके हैं. साल 2024 सीजन से पहले पंड्या दो बार गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें वो एक बार टीम को चैंपियन और एक बार रनरअप बना चुके हैं. आईपीएल 2024 सीजन से पहले हर फ्रेंचाइजी ने रिटेन और रिलीज लिस्ट का ऐलान कर दिया है. इस बीच गुजरात टाइटंस ने जैसे ही इस लिस्ट का ऐलान किया, हार्दिक को रिटेन लिस्ट के भीतर देख सभी फैंस हैरान रह गए. लेकिन अब खबर आ चुकी है कि पंड्या मुंबई इंडियंस में जा चुके हैं और इस डील पर मुहर लग गई है. हालांकि ये डील कैसे हुई और मुंबई ने इसके बदले किसे ट्रेड किया. चलिए जानते हैं इंसाइड स्टोरी.

डील की इंसाइड स्टोरी


मुंबई इंडियंस के पर्स में ज्यादा पैसे नहीं थे कि वो हार्दिक पंडया को टीम के भीतर ला सकें. ऐसे में उन्होंने कैमरन ग्रीन को ट्रेड किया है. कैमरन ग्रीन को मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में 17.50 करोड़ रुपए में ट्रेड किया है. लेकिन अब तक इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है. मुंबई इंडियंस के पास फिलहाल पर्स में सिर्फ 15.25 करोड़ रुपए थे. ऐसे में अगर वो हार्दिक पंड्या को लिस्ट जारी करने के दौरान टीम के भीतर लेते तो टीम के पास नीलामी के दौरान एक भी रुपया नहीं बचता. इसलिए उन्होंने ग्रीन को आरसीबी में ट्रेड कर जो पैसे बचाए उससे उन्होंने पंड्या को टीम में लिया है.

बता दें कि रिटेंशन की डेडलाइन रविवार तक ही थी. लेकिन ट्रेड विंडो 12 दिसंबर तक खुला हुआ है. जबकि आईपीएल की मिनी नीलामी यूएई में 19 दिसंबर को होगी. बता दें कि हार्दिक पंड्या ने मुंबई इंडियंस के साथ ही साल 2015 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी.  इस ट्रेड के चलते हार्दिक पंड्या उन कप्तानों की सूची में शामिल हो गए हैं जिन्हें पहले भी ट्रेड किया जा चुका है. इसमें आर अश्विन और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल हैं. दोनों को साल 2020 में ट्रेड किया गया था.

 

पंड्या को मिल सकती है कप्तानी

 

हार्दिक पंड्या की मुंबई इंडियंस में वापसी इस रूप में भी देखी जा रही है कि, वो टीम की कमान संभाल सकते हैं. रोहित शर्मा पहले ही नेशनल टीम की कप्तानी कर रहे हैं. तीनों फॉर्मेट में रोहित कप्तान हैं. रोहित ने टी20 इंटरनेशनल खेलना बंद कर दिया और उनके बदले टीम की कमान पंड्या संभालते हैं. ऐसे में मुंबई इंडियंस की भी कप्तानी पंड्या कर सकते हैं. मुंबई की फ्रेंचाइजी को एक ऐसा कप्तान चाहिए जो लंबे समय तक टीम को संभाल सके और हार्दिक इसके लिए परफेक्ट हैं. 

 

ये भी पढ़ें:

IPL 2024 GT Squad: हार्दिक पंड्या बने रहेंगे गुजरात टाइटंस के कप्‍तान, आखिरी ओवर में 5 छक्के खाने वाले खिलाड़ी की छुट्टी, जानें पूरा स्‍क्‍वॉड

IPL 2024 SRH Squad: इंडियन प्रीमियर लीग और PSL दोनों में शतक जड़ने वाले पहले बल्‍लेबाज को सनराइजर्स हैदराबाद ने किया रिलीज, जानें पूरा स्‍क्‍वॉड

IPL 2024 RR Squad: जो रूट, होल्‍डर, अश्विन को राजस्‍थान रॉयल्‍स ने किया रिलीज, जानें संजू सैमसन की RR का पूरा स्‍क्‍वॉड