बड़ी खबर : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात में शामिल हुआ RCB का धुरंधर, अब IPL 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी

बड़ी खबर : शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात में शामिल हुआ RCB का धुरंधर, अब IPL 2025 सीजन में निभाएगा ये अहम जिम्मेदारी
पार्थिव पटेल और विराट कोहली

Highlights:

IPL 2025 : गुजरात के कोचिंग स्टाफ में नए सदस्य की एंट्री

IPL 2025 : शुभमन गिल की टीम में मिले कई रोल

IPL 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से पहले शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस ने एक बड़ा कदम उठाया. विराट कोहली वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए कई सीजन तक आईपीएल खेलने वाले पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल को अब गुजरात की फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में शामिल कर लिया है. हालांकि अभी तक इसका अधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये महज औपचारिकता ही रह गया है. पार्थिव पटेल अब गुजरात की टीम में आशीष नेहरा के साथ मिलकर आईपीएल 2025 सीजन के लिए काम करते नजर आएंगे. 


पार्थिव पटेल को मिली अहम जिम्मेदारी 

ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक पार्थिव पटेल को गुजरात के कोचिंग स्टाफ में कई रोल के लिए शामिल किया गया है. जिसमें वह गुजरात के लिए टैलेंट स्काउट का काम भी करेंगे. साल 2020 में आईपीएल से संन्यास लेने वाले पार्थिव पटेल पहली बार इस लीग के कोचिंग स्टाफ में नजर आएंगे. इससे पहले वह साल 2020 से लेकर साल 2023 तक मुंबई इंडियंस के लिए टैलेंट स्काउट का काम कर चुके हैं लेकिन कोचिंग स्टाफ के सदस्य नहीं थे. जबकि दुबई में होने वाली आईएल टी20 में वह मुंबई की एमआई अमीरात के लिए साल 2023 में बैटिंग कोच की भुमिका भी निभा चुके हैं.


गुजरात का कैसा है कोचिंग स्टाफ ?


आईपीएल 2025 के लिए कोचिंग स्टाफ में नए सदस्य के तौरपर शामिल होने वाले पार्थिव पटेल दूसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले दिनेश कार्तिक को आरसीबी ने अपने कोचिंग स्टाफ में शामिल किया था. पार्थिव अब गुजरात के थिंक टैंक में आशीष  नेहरा (मुख्य कोच), विक्रम सोलंकी (क्रिकेट निदेशक) और आशीष कपूर (सहायक कोच) के साथ काम करते नजर आएंगे. साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज गैरी कर्स्टन ने नेहरा के साथ साल 2022-24 तक काम किया लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सफ़ेद गेंद के हेड कोच बनने के चलते उन्होंने ये पद छोड़ दिया था. 


3 साल आरसीबी से खेले पार्थिव पटेल 


39 साल के पार्थिव पटेल की बात करें तो 2008 से लेकर 2019 तक उन्होंने आईपीएल खेला. इस दौरान साल 2014 और उसके बाद साल 2018 व 2019 में वह आरसीबी का हिस्सा रहे. पार्थिव पटेल ने आईपीएल करियर के दौरान आरसीबी के आवा मुंबई इंडियंस, सनराइजर्स हैदराबाद, डेक्कन चार्जर्स, कोच्चि टस्कर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उनके नाम 139 आईपीएल मैचों में 2848 रन दर्ज हैं.

ये भी पढे़ं