IPL 2025 : जसप्रीत बुमराह को IPL के मेगा ऑक्शन में आसानी से मिलेंगे 30 से 35 करोड़ रुपये, हरभजन सिंह ने बताई बड़ी वजह

IPL 2025 : जसप्रीत बुमराह को IPL के मेगा ऑक्शन में आसानी से मिलेंगे 30 से 35 करोड़ रुपये, हरभजन सिंह ने बताई बड़ी वजह
आईपीएल के एक मैच में विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह

Highlights:

IPL 2025, Jasprit Bumrah : जसप्रीत बुमराह बन सकते हैं IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी

IPL 2025, Jasprit Bumrah : हरभजन सिंह ने बताया बड़ा प्लान

IPL 2025, Jasprit Bumrah : आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ की मोटी रकम के साथ अपनी टीम में शामिल किया था. इसको ध्यान में रखते हुए भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अब बड़ा दावा ठोका कि टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हर साल आईपीएल के ऑक्शन से करीब 30 से 35 करोड़ रुपये कमा सकते हैं. जिससे वह आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन सकते हैं. 

हरभजन सिंह ने बुमराह पर क्या कहा ?

 

भारत के दिग्गज स्पिनर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि अगर जसप्रीत बुमराह खुद को नीलामी में शामिल करते हैं तो हमारे पास आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला खिलाड़ी होगा! क्या आप सभी इस बात से सहमत हैं. इसके बाद हरभजन ने अगले पोस्ट में लिखा 

मेरे ख्याल से जसप्रीत बुमराह को हर साल नीलामी में 30 से 35 करोड़ रुपये मिलेंगे. सभी 10 टीमें उनके लिए बोली लगाएंगी और लड़ेंगी. इसके अलावा उनको कप्तान भी बना सकती हैं. 


जसप्रीत बुमराह को कितनी रकम मिली ?


वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो आईपीएल के पिछले 2022 मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने उनको 12 करोड़ में रिटेन किया था. इसके बाद से वह लगातार मुंबई की टीम में बने हुए हैं. अब माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए मुंबई इंडियंस की टीम 18 करोड़ रुपये की राशि देकर उनको रिटेन कर सकती है. अगर मुंबई की टीम उनको ऑक्शन में भेजने का जोखिम उठाती है तो फिर वह राइट टू मैच कार्ड के तहत बुमराह को शामिल कर सकती है. लेकिन इसके लिए मुंबई को 18 करोड़ से अधिक की रकम भी चुकानी पड़ सकती है. इस लिहाज से पूरा चांस है कि मुंबई की रिटेन लिस्ट में बुमराह का नाम जरूर शामिल होगा.