भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) इंडियन प्रीमियर लीग का आगामी मेगा ऑक्शन भारत से बाहर कराने के बारे में सोच रहा है. इसके तहत सऊदी अरब का नाम सबसे आगे है. अभी यहां पर किस शहर में आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन होगा यह फैसला नहीं किया गया है. इस बारे में गहन चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि रियाद या जेद्दा में से किसी एक शहर में मेगा ऑक्शन कराया जा सकता है. यह इवेंट साल के आखिरी दो महीनों में हो सकता है. अभी आधिकारिक ऐलान का इंतजार है लेकिन नवंबर के आखिरी सप्ताह या दिसंबर के पहले सप्ताह में मेगा ऑक्शन हो सकता है.
लंदन का नाम भी रेस में था शामिल
रिपोर्ट में कहा गया है कि बीसीसीआई के लिए अभी तक उचित वेन्यू और होटल तलाशना चुनौतीभरा रहा है. यहां पर मसला कीमतों का नहीं है लेकिन दुबई की तुलना में सऊदी अरब में ऑक्शन कराना महंगा सौदा रहने वाला है. इससे पहले ब्रिटेन की राजधानी लंदन पर भी ऑक्शन के लिए विचार किया गया था. लेकिन वहां के ठंडे मौसम की वजह से उसे हटा दिया गया. बीसीसीआई और आईपीएल अधिकारी अब ऐसी जगह तलाश रहे हैं जहां पर दो दिन तक ऑक्शन हो सके और 10 फ्रेंचाइज के साथ ही दोनों ब्रॉडकास्टर जियो व डिज्नी स्टार के कर्मचारियों के ठहरने का बंदोबस्त भी हो सके.
बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल रिटेंशन के नियम जारी किए हैं. इसके तहत फ्रेंचाइज अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकता है. इसमें एक अनकैप्ड खिलाड़ी रहेगा. अगर फ्रेंचाइज इतने रिटेंशन नहीं करती हैं तो वे राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल कर सकती हैं.