कौन है IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का 'विलेन'? बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा खुलासा

कौन है IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का 'विलेन'? बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया बड़ा खुलासा
ज्‍यादातर फ्रेंचाइज मेगा ऑक्‍शन के पक्ष में नहीं हैं

Story Highlights:

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्‍शन को लेकर बहस

मेगा ऑक्‍शन को लेकर फ्रेंचाइज आमने-सामने

आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्‍शन का आयोजन होना है, मगर बीते दिनों बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइज के बीच मुंबई में हुई मीटिंग में कई फ्रेंचाइज ने इसका विरोध किया. 10 में से करीब छह फ्रेंचाइज मेगा ऑक्‍शन के पक्ष में नहीं हैं. उनका मानना है कि अभी सिर्फ मिनी ऑक्शन ही होना चाहिए. वहीं बाकी की चार फ्रेंचाइज मेगा ऑक्शन कराने के पक्ष में है. अब मेगा ऑक्‍शन को लेकर फ्रेंचाइज आमने- सामने हैं. 


हमने सभी फ्रेंचाइजियों की बात सुनी. हमारे लिए मायनॉरिटी की राय उतनी ही अहम है, जितनी बहुमत की राय.

 

जय शाह ने कहा कि मेगा ऑक्‍शन को लेकर फैसला बीसीसीआई के पदाधिकारी ही लेंगे. उन्‍होंने ये बताया कि मेगा ऑक्‍शन के विरोध में कौन है. उन्‍होंने कहा-

मीटिंग के बाद आई एक रिपोर्ट के अनुसार मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद ने मेगा ऑक्शन कराने का विरोध किया था. हालांकि पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मेगा ऑक्शन कराने के समर्थन में हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार केकेआर के मालिक शाहरुख खान और पंजाब किंग्स के सहमालिक नेस वाडिया के बीच इस मामले को मीटिंग के दौरान तीखी बहस भी हुई थी.

 

ये भी पढ़ें :- 

Vinesh Phogat Medal: 'जिंदगी सीधी...', विनेश फोगाट ने तोड़ी चुप्‍पी, सिल्‍वर मेडल की अपील खारिज होने के बाद दिया पहला रिएक्‍शन

'हम जर्मनी नहीं है कि 60 मिनट तक एक गोल बचा सके', डबल ओलिंपिक मेडलिस्‍ट पीआर श्रीजेश का बेबाक बयान, बोले- मुझे कहना नहीं चाहिए, मगर...

न्यूजीलैंड क्रिकेट को बड़ा झटका, इन दो स्टार क्रिकेटरों ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट को ठुकराया, पैसे का है पूरा मामला