कोलकाता नाइट राइडर्स ने अभिषेक नायर को आईपीएल 2026 सीजन के लिए टीम का नया कोच नियुक्त किया है. नायर इससे पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच और सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. उनकी मौजूदगी में टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम किया था. लेकिन अब केकेआर का कोच बनते ही उन्होंने चंद्रकांत पंडित को रिप्लेस कर दिया है. साल 2025 सीजन में केकेआर की टीम आईपीएल प्लेऑफ्स में नहीं पहुंच पाई जिसके चलते पंडित को रिप्लेस कर दिया गया.
अब तक अभिषेक ने क्या किया है?
अभिषेक के पास कोचिंग का अनुभव है और वो केकेआर के साथ लंबे समय से जुड़े हैं. वहीं उन्होंने रोहित शर्मा, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों संग भी काम किया है. साल 2018 में केकेआर के साथ जुड़ने के बाद नायर ने केकेआर एकेडमी को लीड किया. इसके बाद वो केकेआर स्टाफ के साथ जुड़े और फिर टीम को साल 2024 आईपीएल टाइटल जिताने में अहम भूमिका निभाई.
क्या बोले केकेआर के सीईओ?
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि, अभिषेक साल 2018 से केकेआर सेटअप का अहम हिस्सा हैं. वो ऑन और ऑफ फील्ड हमारे खिलाड़ियों को तैयार कराते हैं. उनके पास गेम की समझ है और खिलाड़ियों के साथ कनेक्शन जिससे वो उन्हें आगे बढ़ाते हैं. ऐसे हम उनके हेड कोच बनने से काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
इन खिलाड़ियों को किया है तैयार
बता दें कि नायर ने रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ियों को तैयार किया है. नायर वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज के भी हेड कोच रह चुके हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि वो एक साथ दो ड्यूटी कैसे निभाते हैं.

