राजस्थान रॉयल्स की टीम का पंगा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ चल रहा है. ऐसे में फ्रेंचाइज नए होम ग्राउंड की तलाश में है. इस बीच क्रिकबज की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें कहा गया है कि अब फ्रेंचाइज गुवाहाटी को नहीं बल्कि महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के पुणे स्टेडियम को अपना नया ठिकाना बना सकती है. हालांकि इसपर फाइनल मुहर बीसीसीआई लगाएगा.
क्यों है आरसीए के साथ पंगा?
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के साथ इसलिए पंगा चल रहा है क्योंकि आरसीए के एक ऑफिशियल ने टीम पर मैच फिक्सिगं के आरोप लगाए थे. रॉयल्स ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था और ऑफिशियल के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लेने को कहा था.
पुणे स्टेडियम की बात करें तो ये मुंबई- पुणे एक्सप्रेसवे पर है. ऐसे में राजस्थान को अपने होम ग्राउंड पर चार मैच खेलने हैं. जबकि बाकी के तीन मैच गुवाहाटी में हो सकते हैं. एमसीए के एक ऑफिशियल ने क्रिकबज से कहा कि, राजस्थान ने नए स्टेडियम की तलाश करनी शुरू कर दी है. इस शहर की पिच और होटल उनको लुभा रही है. हमारे अध्यक्ष रोहित पवार आईपीएल को शहर में वापस लाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में वो पूरी कोशिश कर रहे हैं. बता दें कि एमसीए ने पिछले तीन सीजन से आईपीएल मैचों का आयोजन नहीं किया है. आखिरी बार साल 2022 में यहां पर मैच हुआ था.
आरसीबी का फंसा पेंच
बता दें कि पुण स्टेडियम की रेस में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की भी टीम है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मचे भगदड़ के बाद टीम कोई और मैदान तलाश रही है. ऐसे में पूरा फैसला अब एमसीए पर है. एमसीए के ऑफिशियल ने आगे कहा कि, आरसीबी का मामला जायज है लेकिन हम गारंटी नहीं दे सकते. इसपर कई चीजें मायने रखती हैं. बता दें कि राजस्थान के मैनेजमेंट ने एमसीए को मेल भी भेज दिया है लेकिन फ्रेंचाइज को अब तक ऑफिशियल मुहर का इंतजार है. वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कर्नाटक की सरकार अंत में आरसीबी को चिन्नास्वामी में खेलने को लेकर परमिशन दे सकती है. लेकिन फ्रेंचाइज यहां रिस्क नहीं लेना चाहती है. यही कारण है कि आरसीबी भी इस डील को लॉक करना चाहती है. लेकिन रिपोर्ट के अनुसार एमसीए के ऑफिशियल्स राजस्थान के हक में हैं.

