SA 20 Auction : भारत में आईपीएल की तर्ज पर साउथ अफ्रीका में एसए टी20 लीग का आयोजन पिछले दो साल से हो रहा है. जिसमें भारत में आईपीएल की ही फ्रेंचाइजी टीमों ने अपनी-अपनी टीम खरीद रखी है. इसमें मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, राजस्थान और लखनऊ की फ्रेंचाइजी ने साउथ अफ्रीकी शहर के नामों की फ्रेंचाइजी ले रखी है. एसए टी20 लीग के तीसरे सीजन के ऑक्शन में मुंबई की फ्रेंचाइजी एमआई केप टाउन ने साउथ अफ्रीका के धाकड़ खिलाड़ी रीजा हेंड्रिक्स को शामिल करने के लिए जमकर पैसे लुटाए और वह इस ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी भी बने.
खिताबी हैट्रिक जमाने उतरेगी सनराइजर्स
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के तीसरे सीजन का आगाज अगले साल 2025 में नौ जनवरी से होगा. जिसमें छह टीमें एक बार फिर खिताब जीत के लिए मैदान में उतरेंगी. पिछली दो बार से इस लीग का खिताब सनराइजर्स ईस्टर्नकेप ने अपने नाम किया है. जबकि बाकी टीम अभी तक जीत नहीं सकी हैं. इस लिहाज से सनराइजर्स की टीम हैट्रिक जमाने उतरेगी.
साउथ अफ्रीका टी20 लीग के ऑक्शन में बिकने वाले 13 खिलाड़ी :-
कॉलिन इंग्राम - एमआई केप टाउन - R175 000 (करीब आठ लाख रुपये)
रीजा हेंड्रिक्स - एमआई केप टाउन - R4.3 मिलियन (करीब दो करोड़ रुपये)
मार्क्स एकरमैन - प्रिटोरिया कैपिटल्स - R800 000 (करीब 38 लाख रुपये)