हार्दिक और पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो, ईरानी ट्रॉफी में मुकेश कुमार ने बरपाया कहर

हार्दिक और पृथ्वी शॉ का फ्लॉप शो, ईरानी ट्रॉफी में मुकेश कुमार ने बरपाया कहर
पृथ्‍वी शॉ (दाएं) के विकेट का जश्‍न मनाते मुकेश कुमार ()

Story Highlights:

पृथ्‍वी शॉ ने सात गेंदों पर चार बनाए

हार्दिक तो तीन गेंदों पर खाता तक नहीं खोल पाए

मुंबई और रेस्‍ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ में मंगलवार से शुरू हुई ईरानी ट्रॉफी में पृथ्‍वी शॉ और हार्दिक तोमर फ्लॉप रहे. दोनों का बल्‍ला पहली पारी में खामोश रहा. टॉस जीतकर रेस्‍ट ऑफ इंडिया के कप्‍तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्‍य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. गायकवाड़ का पहले गेंदबाजी का फैसला मुकेश कुमार ने सही भी साबित किया.