मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच लखनऊ में मंगलवार से शुरू हुई ईरानी ट्रॉफी में पृथ्वी शॉ और हार्दिक तोमर फ्लॉप रहे. दोनों का बल्ला पहली पारी में खामोश रहा. टॉस जीतकर रेस्ट ऑफ इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई की टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. गायकवाड़ का पहले गेंदबाजी का फैसला मुकेश कुमार ने सही भी साबित किया.
मुंबई पर मुकेश का कहर बरपा और उनके कहर के सबसे पहले शिकार बने पृथ्वी शॉ, हार्दिक और आयुष म्हात्रे. पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत काफी खराब रही. मुंबई ने अपने दो बड़े विकेट महज छह रन के भीतर ही गंवा दिए थे. ड्रिंक्स ब्रेक तक तो मुंबई ने 11.1 ओवर में 37 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. पहला झटका मुंबई को पृथ्वी शॉ के रूप में लग गया. शॉ सात गेंदों पर महज चार रन बना पाए. वहीं दूसरा झटका हार्दिक के रूप में लगा. हार्दिक तीन गेंदों पर डक हो गए. दोनों का शिकार मुकेश कुमार ने किया.
मुकेश कुमार का बरपा कहर
मुकेश ने पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर शॉ को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट करा दिया. हार्दिक को उन्होंने विकेट के पीछे ध्रुव जुरेल के हाथों कैच आउट कराया. इस मुकाबले में मुकेश कुमार का कहर बरपा. मुंबई को शुरुआती तीनों झटके मुकेश ने ही दिए. पृथ्वी और हार्दिक के बाद मुकेश ने आयुष म्हात्रे का शिकार किया.
म्हात्रे और रहाणे की पार्टनरशिप टूटी
शुरुआती दो झटके के बाद म्हात्रे और कप्तान अजिंक्य रहाणे के बीच एक अच्छी पार्टनरशिप बनते हुए नजर आ रही थी, मगर मुकेश ने म्हात्रे को विकेट के पीछे कैच आउट कराकर रहाणे के साथ उनकी 31 रन की बनी पार्टनरशिप को तोड़ दिया.
37 रन पर तीन झटके लगने के बाद रहाणे को श्रेयस अय्यर का साथ मिला और दोनों पारी को संभालने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. पहले सेशन में मुंबई ने 20 ओवर में तीन विकेट पर 60 रन बनाए. इसके बाद दूसरे सेशन में रहाणे और अय्यर ने 95 गेंदों में 50 रन की पार्टनरशिप पूरी की.