IRE vs SA: आयरलैंड ने वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका को दूसरी बार पीटा, 49 पर 7 विकेट गंवाने के बावजूद 69 रन से जीता रोमांचक मैच

IRE vs SA: आयरलैंड ने वनडे इतिहास में साउथ अफ्रीका को दूसरी बार पीटा, 49 पर 7 विकेट गंवाने के बावजूद 69 रन से जीता रोमांचक मैच
अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान शॉट लगाते पॉल स्‍टर्लिंग

Highlights:

आयरलैंड ने तीसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को 69 रन से हराया

285 रन के टारगेट के जवाब में 215 पर सिमटी साउथ अफ्रीकी टीम

आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे मैच में हराकर इतिहास रच दिया है. आयरलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच अबू धाबी में खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आयरलैंड ने 69 रन से जीता. वनडे क्रिकेट के इतिहास में आयरलैंड  ने दूसरी बार साउथ अफ्रीका पर जीत हासिल की है. शुरुआती दो वनडे मैच गंवाने के बाद आयरिश टीम ने तीसरे वनडे में जबरदस्‍त वापसी की और ऐतिहासिक जीत दर्ज करके खुद को व्‍हाइटवॉश से बचा लिया. साउथ अफ्रीका ने 2-1  से सीरीज अपने नाम की. आयरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 285 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 46.1 ओवर में 215 रन पर ही ऑलआउट हो गई. 

पहले बैटिंग करने उतरी आयरलैंड ने कप्‍तान पॉल स्‍टर्लिंग और हैरी टैक्‍टर की फिफ्टी के दम पद 50 ओवर में 9 विकेट पर 284 रन बनाए. आयरलैंड के टॉप ऑर्डर ने साउथ अफ्रीकी अटैक की धज्जियां उड़ा दी. सलामी जोड़ी स्‍टर्लिंग और एंडी बलबर्नी के बीच 101 रन की पार्टनरशिप हुई. बलबर्नी 73 गेंदों पर 45 रन बनाकर आउट हुए. उनके पवेलियन लौटने के बाद कप्‍तान स्‍टर्लिंग को कर्टिस कैम्फर का साथ मिला और दोनों ने मिलकर आयरिश पारी को 159 रन तक पहुंचा दिया. कैम्‍फर  34 रन पर आउट हुए. उनके दो ओवर बाद स्‍टर्लिंग भी आउट हो गए. स्‍टर्लिंग ने 92 गेंदों पर 88 रन बनाए.

टेक्‍टर की फिफ्टी

कप्‍तान के बाद हैरी टैक्‍टर ने जिम्‍मेदारी संभाली और उन्‍होंने लॉर्कन टकर के साथ 54 रन की पार्टनरशिप की. 233 रन के स्‍कोर पर ये पार्टनरशिप टूटी. टकर 25 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद तो आयरिश पारी लड़खड़ा गई. आयरलैंड के टकर समेत 49 रन के भीतर अपने सात विकेट गंवा दिए. हैरी टेक्‍टर के रूप में आयरलैंड को 282 के स्‍कोर पर नौंवा झटका लगा. वो 60 रन बनाकर पवेलियन लौटे. साउथ अफ्रीका के लिजाड विलियम्‍स ने 56 रन पर चार विकेट लिए. 

साउथ अफ्रीका का हाल

285 रन के जवाब में टेंबा बावूमा के बिना उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत बेहद खराब हुई. साउथ अफ्रीका ने रयान रिकेल्टन, रीजा हैंडरिक्स और रासी वन दर डुसैं अपने तीन बड़े विकेट 10 रन के भीतर ही गंवा दिए. इसके बादजेसन स्मिथ ने पारी संभालने  की कोशिश की. उन्‍होंने 91 रन बनाए,  मगर उन्‍हें दूसरे छोर पर कोई मजबूत साथ नहीं मिला. उनके अलावा साउथ अफ्रीका का कोई बल्‍लेबाज नहीं चल पाया. ग्राहम ह्यूम और क्रेग यंग दोनों को 3- 3 विकेट मिले.