Ireland : 65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर भी ठोके 419 रन, 3 दिन के खेल में आयरलैंड ने काटा बवाल, 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से जीता मैच

Ireland : 65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर भी ठोके 419 रन, 3 दिन के खेल में आयरलैंड ने काटा बवाल, 232 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी से जीता मैच

आयरलैंड (Ireland vs Essex) की क्रिकेट टीम इन दिनों इंग्लैंड दौरे पर हैं. जहां पर 1 जून से इंग्लैंड के खिलाफ आयरलैंड की टीम को एक टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है. लेकिन इससे पहले आयरलैंड के बल्लेबाजों ने बवाल काटकर इंग्लैंड को कड़ा संकेत दे डाला है. आयरलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले एसेक्स के खिलाफ तीन दिवसीय मैच में 232 रनों की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी से 10 विकेट से मैच में जीत हासिल कर डाली.

65 रन पर गिरे 5 विकेट फिर पॉल स्टर्लिंग ने ठोका शतक 


चेम्सफोर्ड के मैदान पर एसेक्स के खिलाफ आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में एस्केस की टीम ने पहली पारी में रोबिन दास की 132 रनों की पारी से 343 रन बनाए. इसके जवाब में आयरलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और उसके 65 रन पर ही 5 विकेट गिर गए थे. मगर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने वाले पॉल स्टर्लिंग ने 107 रनों की पारी खेली तो लॉर्कन टकर ने 97 रन बनाए. जिससे आयरलैंड ने माकूल जवाब दिया और उनकी टीम ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 419 रन बनाए.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

MS Dhoni Last Match : धोनी और बारिश का खराब है कनेक्शन, 2019 के बाद लिया था संन्यास, क्या IPL 2023 फाइनल होगा आखिरी मैच?

IPL 2023 Final, CSK vs GT : चेन्नई और गुजरात का फाइनल बारिश ने बिगाड़ा, धोनी के फैंस ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर बिताई रात, देखें Video