नई दिल्ली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. कई बार अपने ट्वीट को लेकर तो वहीं कई बार अपने बयानबाजी के चलते. केविन पीटरसन क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं लेकिन फिलहाल लेजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा हैं और दमदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक जवाब अब काफी वायरल हो रहा है. पीटरसन से सोशल मीडिया पर पूछा गया कि क्या वह ओमान में चल रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट टी20 टूर्नामेंट में वर्ल्ड जायंट्स के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी करना चाहते हैं.
पीटरसन के जवाब ने चौंकाया
केविन पीटरसन ने लेजेंड्स लीग क्रिकेट में 4टी 20 में 200 से अधिक की चौंका देने वाली स्ट्राइक रेट से 164 रन बनाए हैं. 26 जनवरी को एशिया लायंस के खिलाफ, पीटरसन ने सिर्फ 38 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 7 छक्के लगाए. भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज श्रीवत्स गोस्वामी ने सोशल मीडिया पर मजाक में इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज से आईपीएल में वापसी करने का आग्रह किया. पीटरसन ने इससे पहले अपनी 86 रनों की पारी के वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया था. ऐसे में गोस्वामी का जवाब देते हुए पीटरसन ने कहा कि, मैं बहुत महंगा होऊंगा और शायद लीग में टॉप स्कोरर बनूंगा. यह आधुनिक समय के सभी खिलाड़ियों को शर्मिंदा करेगा! इसके बाद गोस्वामी ने आगे कहा कि, हां बिल्कुल टीम खरीद कर, उसे लीड कर और आईपीएल जीतकर आप ऐसा करना चाहेंगे.
बता दें कि, पीटरसन ने फिटनेस चिंताओं का हवाला देते हुए 2018 में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. 41 वर्षीय, तब से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने लेजेंड्स लीग क्रिकेट के लिए साइन अप किया है, जो ओमान में पूर्व क्रिकेटरों के लिए एक टी20 प्रदर्शनी टूर्नामेंट है. दक्षिण अफ्रीका में जन्मे पीटरसन आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने 36 मैचों में शतक सहित 1001 रन बनाए हैं. आक्रामक बल्लेबाज 2010 में इंग्लैंड की टी20 विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे.