बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने साफ कर दिया है कि श्रेयस अय्यर रेड बॉल क्रिकेट से 6 महीने का ब्रेक लेंगे. अय्यर ने बीसीसीआई को मेल के जरिए ये जानकारी दे दी है. बैटर को फिटनेस की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके बावजूद श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है. ऐसे में अब इसको लेकर भी कहा जा रहा है कि अय्यर भविष्य में टीम इंडिया के वनडे कप्तान बन सकते हैं.
अय्यर पर है भरोसा: अगरकर
अगरकर ने आगे कहा कि, अय्यर की रेड बॉल में फिटनेस को लेकर हम पहले ही बयान जारी कर चुके हैं कि वो उपलब्ध नहीं होंगे. वो वनडे क्रिकेट में पिछले कुछ सालों से हमारे लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया जाने से पहले उन्हें तीन मैच मिलेंगेय हम बस ये चाहते हैं कि वो खेलते रहेंय
अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइज के लिए कप्तानी की है. वहीं वो एक फ्रेंचाइज को फाइनल में भी पहुंचा चुके हैं. अय्यर के साथ केकेआर ने साल 2024 में खिताब भी जीता था. 30 सितंबर से कानपुर में शुरू होने वाले सीरीज के पहले मैच के लिए 13 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी गई है. तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह, जो सभी एशिया कप 2025 का हिस्सा हैं, दूसरे और तीसरे मैच के लिए टीम के साथ जुड़ेंगे.
पहले वनडे मैच के लिए भारत ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), रियान पराग, आयुष बडोनी, सूर्यांश शेडगे, विप्रज निगम, निशांत सिंधु, गुरजपनीत सिंह, युद्धवीर सिंह, रवि बिश्नोई, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, सिमरजीत सिंह