सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को चैंपियन बनाने वाले इशान किशन को अब इस टीम की मिली कमान

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को चैंपियन बनाने वाले इशान किशन को अब इस टीम की मिली कमान
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इशान किशन (PHOTO: social media)

Story Highlights:

इशान किशन को फिर कप्तानी मिली है

इशान विजय हजारे में झारखंड की कप्तानी करेंगे

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बैटर इशान किशन ने अपनी कप्तानी में हाल ही में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चैंपियन बनाया था. ऐसे में इशान को एक और तोहफा मिला है और उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड का कप्तान बना दिया गया है. विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. टीम को अपना पहला मुकाबला अहमदाबाद में कर्नाटक के खिलाफ खेलना है. झारखंड की टीम में कुमार कुशाग्र, अनुकूल रॉय, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और विराट सिंह जैसे खिलाड़ी हैं.

सैयद मुश्ताक में किया था कमाल

इशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में झारखंड को पहली बार खिताब दिलाया था. इशान ने 10 पारी में 57.44 की औसत के साथ कुल 517 रन ठोके थे. इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो फिफ्टी ठोकी थी. फाइनल में हरियाणा के खिलाफ इशान ने 101 रन की पारी खेल टीम को ट्रॉफी दिलाई थी.

सैयद मुश्ताक में धांसू प्रदर्शन का नतीजा ये रहा कि इशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम में शामिल किया गया है. वो संजू सैमसन के बाद दूसरे विकेटकीपर बैटर होंगे.

अजीत अगरकर ने इशान को लेकर क्या बोला

चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने वर्ल्ड कप टीम में इशान किशन के चयन को लेकर कहा था कि, वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. वो अच्छी फॉर्म में हैं. उन्होंने इससे पहले भी भारत के लिए खेला है. वनडे क्रिकेट में उनका दोहरा शतक है. वो इससे पहले टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे क्योंकि उस दौरान पंत और जुरेल थे.