इशान किशन ने काउंटी में की इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की कॉपी, 6 गेंदों में अलग अलग एक्शन से डाली गेंद, VIDEO

इशान किशन ने काउंटी में की इस पूर्व भारतीय क्रिकेटर की कॉपी, 6 गेंदों में अलग अलग एक्शन से डाली गेंद, VIDEO
काउंटी में गेंदबाजी के दौरान इशान किशन

Story Highlights:

इशान किशन ने काउंटी में गेंदबाजी की

इशान ने 6 गेंदें फेंकी और अलग अलग एक्शन से डाली

इशान किशन फिलहाल काउंटी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय विकेटकीपर बैटर को नॉटिंघमशर के लिए खेलते हुए देखा गया. बल्ले के साथ इशान कमाल का खेल दिखा रहे हैं और लगातार बैक टू बैक दो फिफ्टी ठोक चुके हैं. इस बीच बुधवार को कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को चौंका दिया. इशान ने समरसेट के खिलाफ गेंदबाजी की. इशान ने इस दौरान 6 गेंदें फेंकी लेकिन सभी गेंदें अलग अलग एक्शन के तहत थी. 

इसके बाद तुरंत इशान अराउंड द विकेट गेंदबाजी करने लगे. इस एंगल से जब इशान गेंदबाजी कर रहे थे. तब उन्हें देख ये लग रहा था कि वो शेन वॉर्न की तरह लेग स्पिन करवा रहे हैं. इशान कि गेंद टर्न भी हो रही थी. बता दें कि ये मैच का फाइनल ओवर था और इसलिए इशान किशन को गेंद थमाई गई. हालांकि इशान को इस ओवर में कोई भी विकेट नहीं मिला. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

बल्ले के साथ छाया विकेटकीपर बैटर

टॉम कोहलर कैडमर ने नाबाद 147 रन ठोके. समरसेट ने दूसरी पारी में 4 विकेट गंवा 238 रन पर पारी घोषित कर दी. इस दौरान टीम को 108 रन की लीड मिली थी. इससे पहले पहली पारी में समरसेट ने 379 रन ठोके. टॉम बैंटन और टॉम अबेल ने तगड़ी बल्लेबाजी की. इसके जवाब में नॉटिंघम से 163.2 ओवरों में 509 रन ठोके. बेन स्लेटर ने 124 और जैक हेन्स ने 157 रन ठोके. 

इशान मिडिल ऑर्डर में आए और 8 चौके और दो छक्कों की मदद से इस बल्लेबाज ने 77 रन ठोके. पिछले महीने काउंटी डेब्यू में उन्होंने 98 गेंदों पर 87 रन बनाए थे. 26 साल के इस बैटर ने आखिरी बार भारत के लिए जुलाई 2023 में टेस्ट खेला था. इशान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.