इशान किशन की Duleep Trophy में वापसी, ऐन मौके पर इस टीम में मिली एंट्री, अपडेटेड स्‍क्‍वॉड का नहीं थे हिस्‍सा

इशान किशन की Duleep Trophy में वापसी, ऐन मौके पर इस टीम में मिली एंट्री, अपडेटेड स्‍क्‍वॉड का नहीं थे हिस्‍सा
इशान किशन इंडिया सी का हिस्‍सा है

Highlights:

इशान किशन पहले इंडिया डी का हिस्‍सा थे

इशान दूसरे राउंड में इंडिया सी में हुए शामिल

इशान किशन की दलीप ट्रॉफी 2024 में एंट्री हो गई है. उन्‍हें ऐन मौके पर इंडिया सी में मौका मिला. भारतीय स्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ने इंडिया सी में आर्यन जुयाल को रिप्‍लेस किया. दरअसल दलीप ट्रॉफी के शुरुआती मैच के लिए इशान को श्रेयस अय्यर की कप्‍तानी वाली इंडिया डी के स्‍क्‍वॉड में शामिल किया गया था, मगर टूर्नामेंट के आगाज से पहले वो पहले राउंड से हट गए थे और इंडिया डी में संजू सैमसन ने उन्‍हें रिप्‍लेस किया था, जो दलीप ट्रॉफी के लिए किसी भी टीम का हिस्सा नहीं थे.

 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इशान चोट की वजह से पहले मैच से बाहर हुए थे. इतना ही नहीं उनके टूर्नामेंट से भी बाहर होने की चर्चा होने लगी थी. दो दिन पहले दलीप ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए बीसीसीआई ने जब अपडेटेड स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया तो उसमें भी इशान किशन का नाम नहीं था, मगर गुरुवार को दूसरा राउंड शुरू होने से ठीक पहले इशान को ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली इंडिया सी की टीम में शामिल किया गया. इंडिया बी के खिलाफ मुकाबले के लिए उन्‍होंने आर्यन जुयाल को रिप्‍लेस किया. 

 

बुची बाबू टूर्नामेंट में लगी थी चोट

 

बीसीसीआई ने साफ कर दिया था कि इशान किशन चोट की वजह से पहले राउंड के मैच से बाहर थे. इशान को कथित तौर पर बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलते समय चोट लगी थी. बुची बाबू में इशान किशन ने दो मैच खेले थे. मध्य प्रदेश के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने शतक (114) लगाया और 41 रन बनाकर नाबाद रहे. वहीं हैदराबाद के खिलाफ दूसरे मैच की दो पारियों में वो फ्लॉप रहे. दूसरे मैच में वो सिर्फ 1 और 5 रन ही बनाए थे. इशान का अब पूरा ध्‍यान रेड बॉल क्रिकेट पर है.

 

ये भी पढ़ें :- 

'पिछले कुछ सालों से...', ट्रेविस हेड ने कैसे ठोकी इंग्‍लैंड के खिलाफ सबसे तेज T20I फिफ्टी, सलामी बल्‍लेबाज ने खुद किया खुलासा

4,4,6,6,6,4..., ट्रेविस हेड ने सैम करन के एक ओवर में ठोके 30 रन, 19 गेंदों में फिफ्टी जड़ ऑस्‍ट्रेलिया को इंग्‍लैंड पर दिलाई धमाकेदार जीत

AFG vs NZ: क्या दो दिनों के भीतर आ सकता है टेस्ट मैच का नतीजा? 24 साल पहले हुआ था ऐसा, कप्तानों को देनी होगी इस चीज की मंजूरी