इशान किशन ने IND vs ENG टेस्ट के बीच इंग्लैंड में खेलने का किया फैसला, इस टीम के लिए दो मैच खेलते आएंगे नज़र

इशान किशन ने IND vs ENG टेस्ट के बीच इंग्लैंड में खेलने का किया फैसला, इस टीम के लिए दो मैच खेलते आएंगे नज़र
Ishan Kishan

Story Highlights:

इशान किशन काफी समय से भारतीय टीम से बाहर हैं.

इशान किशन ने भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड दौरे पर है और पांच टेस्ट की सीरीज खेल रही है. इस बीच विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने बड़ा फैसला किया है. वे इंग्लैंड में खेलते हुए नज़र आएंगे. वे भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं है. इशान किशन इंडिया ए स्क्वॉड का हिस्सा बनकर गए थे लेकिन उन्हें इंग्लिश लॉयंस के खिलाफ खेलने का मौका नहीं मिला था. इशान किशन दिसंबर 2023 के बाद से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं. तब वे साउथ अफ्रीका दौरे पर गए थे लेकिन उन्होंने निजी वजहों से हटने का फैसला किया था.

इशान अब नॉटिंघमशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए दिखेंगे. उन्होंने इस टीम से दो मैचों के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज काइल वेरेन के जिम्बाब्वे के साथ दो टेस्ट की सीरीज के लिए घर जाने के चलते किशन के लिए मौका बना. समझा जाता है कि वे 22 जून से ट्रेंटब्रिज में यॉर्कशर और 29 जून से टॉन्टन में समरसेट के खिलाफ मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे. इशान पहली बार काउंटी चैंपियनशिप में खेलेंगे.

इशान ने अभी तक 58 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. इनमें आठ शतक और 17 अर्धशतक की मदद से 3447 रन बनाए हैं. उनके नाम विकेट के पीछे 118 कैच और 11 स्टंपिंग भी हैं. उन्होंने भारत के लिए दो टेस्ट खेले हैं जो जुलाई 2023 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ थे. इनमें एक फिफ्टी से 78 रन उन्होंने बनाए.

इशान ने नॉटिंघमशर की तरफ से खेलने के बारे में कहा, 'मैं इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के पहले अनुभव को लेकर काफी उत्साहित हूं और यह मेरे लिए अपनी स्किल्स को दिखाने का शानदार मौका रहेगा. मैं यह तय करना चाहता हूं कि मुझे सबसे अच्छा क्रिकेटर बनना है और इंग्लिश परिस्थितियों में खेलने से मुझे नई स्किल्स सीखने में मदद मिलेगी. ट्रेंटब्रिज काफी मशहूर मैदान है और भारत में इसे जानते हैं.' 

साई सुदर्शन का टेस्ट डेब्यू में बुरा हाल, चार गेंद में बिना खाता खोले आउट, 15 साल बाद बना ऐसा घटिया रिकॉर्ड