श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान की त्रिकोणीय सीरीज में सुरक्षा कारणों के चलते बड़ा बदलाव, इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद लाहौर में नहीं खेला जाएगा एक भी मैच

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ पाकिस्तान की त्रिकोणीय सीरीज में सुरक्षा कारणों के चलते बड़ा बदलाव, इस्लामाबाद बम ब्लास्ट के बाद लाहौर में नहीं खेला जाएगा एक भी मैच
पाकिस्तान टीम

Story Highlights:

इस्लामाबाद में दो दिने पहले बम बस्लास्ट हुआ था.

लाहौर में नहीं खेले जाएंगे एक भी मैच.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस्लामाबाद में आत्मघाती बम ब्लास्ट के बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के साथ टी20 त्रिकोणीय सीरीज में बड़ा बदलाव किया है. नए शेड्यूल के अनुसार अब यह सीरीज 17 नवंबर की बजाय 18 नवंबर से शुरू होगी. इसका दूसरा मैच भी एक दिन बाद 20 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टूर्नामेंट के सभी मैच रावलपिंडी में आयोजित करने का फैसला भी किया गया है. 

श्रीलंका टीम का दौरा जारी 


श्रीलंका की टीम पाकिस्तान के साथ मौजूदा वनडे सीरीज खेलती रहे, यह सुनिश्चित करने के लिए रात भर चर्चा हुई, जिसके बाद पीसीबी ने यह बयान जारी किया है. जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम गुरुवार सुबह कड़ी सुरक्षा के बीच इस्लामाबाद पहुंची. श्रीलंका के टीम मैनेजर महिंदा हालंगोडा ने कहा कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम भी पाकिस्तान का बाइलेटरल दौरा जारी रखेगी और कोई भी खिलाड़ी या अधिकारी स्वदेश लौटने की योजना नहीं बना रहा है. इस्लामाबाद में हुए हमले के बाद श्रीलंका के आठ खिलाड़ियों ने दौरा जारी रखने को लेकर चिंता व्यक्त की थी, लेकिन श्रीलंका क्रिकेटर के बात करने और आश्वासन दिए जाने के बाद उन्होंने दौरा जारी रखने का फैसला किया है. हालंगोडा ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी श्रीलंका नहीं लौटेगा. उन्होंने कहा कि मैं इसकी पुष्टि कर सकता हूं. 

श्रीलंकाई प्लेयर्स को मनाया गया 

भाषा के अनुसार इस पूरे मामले की जानकारी रखने एक सोर्स ने बताया कि खिलाड़ियों को यह समझाने के लिए काफी कोशिश की गई कि वे पाकिस्तान में सुरक्षित रहेंगे और उन्हें सीरीज में खेलना जारी रखना चाहिए. पीसीबी अध्यक्ष और पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने कहा कि वह पाकिस्तान दौरा जारी रखने के लिए श्रीलंकाई टीम के आभारी हैं.  हालांकि पीसीबी ने इस सीरीज के  बाकी बचे दो वनडे मैचों के कार्यक्रम में भी बदलाव की घोषणा की. पीसीबी ने बताया कि ये दोनों मैच अब रावलपिंडी में शुक्रवार और रविवार को खेले जाएंगे, जबकि पहले ये मैच 13 और 15 नवंबर को खेले जाने थे.

न्यूजीलैंड ने विंडीज को 5वें टी20 मैच में हराया, 3-1 से जीती सीरीज