क्रिकेट के मैदान पर कई बार एकतरफा मैच देखे गए, मगर इतना एकतरफा मैच इससे पहले शायद ही आपने देखा हो, जहां 272 रन के जवाब में टीम महज 7 रन पर ही ढेर हो गई. इस मुकाबले में जहां एक टीम की तरफ से आतिशी बल्लेबाजी हुई तो दूसरी तरफ के सात बल्लेबाज तो अपना खाता तक नहीं खोल पाए. इस मैच में इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी गया. ये मुकाबला आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल अफ्रीका क्वालिफायर के ग्रुप सी में खेला गया. जहां नाइजीरिया और आइवरी कोस्ट की टीम आमने सामने थी. इस मुकाबले को नाइजीरिया ने 264 रन के बड़े से अपने नाम किया.
सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड
ये इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट के इतिहास का अब तक का सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. इससे पहले इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर का वर्ल्ड रिकॉर्ड 10 रन का था. जो दो टीमों ने बनाए. इसी साल फरवरी में मंगोलिया सिंगापुर के खिलाफ 10 ओवर में 10 रन पर और आइल ऑफ मैन की टीम स्पेन के ख्लिााफ 8.4 ओवर में 10 रन पर ऑलआउट हो गई थी.
नाइजीरिया के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है. 264 रन की जीत मेंस टी20 क्रिकेट में रनों के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी जीत है. रनों के अंतर से सबसे बड़ी जीत का वर्ल्ड रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम है. पिछले महीने ही जिम्बाब्वे ने गाम्बिया को 290 रन से हराया था.
ये भी पढ़ें :-