जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम

जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम
मुकेश कुमार और सूरज सिंधु जायसवाल (दाएं).

Story Highlights:

तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने 46 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया.

सूरज सिंधु जायसवाल 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था.

सूरज सिंधु जायसवाल ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में 10 मैच में 41 विकेट लिए हैं.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सितारों का मेला रहा. गिने-चुने खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने उतरे. ऐसे में बंगाल ने अपने बॉलर्स के दम पर हरियाणा को 157 रन के स्कोर समेट दिया. सभी 10 विकेट बंगाल के तेज गेंदबाजों को मिले. इनमें भी छह शिकार तो अकेले सूरज सिंधु जायसवाल ने किए. उन्होंने 46 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. दो विकेट मुकेश कुमार ने लिए तो इतनी ही कामयाबी मोहम्मद कैफ को मिली. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने एक विकेट पर 10 रन बना लिए थे.