जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम

जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम
मुकेश कुमार और सूरज सिंधु जायसवाल (दाएं).

Highlights:

तेज गेंदबाज सूरज सिंधु जायसवाल ने 46 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया.

सूरज सिंधु जायसवाल 2024 में बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी डेब्यू किया था.

सूरज सिंधु जायसवाल ने अभी तक रणजी ट्रॉफी में 10 मैच में 41 विकेट लिए हैं.

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सितारों का मेला रहा. गिने-चुने खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने उतरे. ऐसे में बंगाल ने अपने बॉलर्स के दम पर हरियाणा को 157 रन के स्कोर समेट दिया. सभी 10 विकेट बंगाल के तेज गेंदबाजों को मिले. इनमें भी छह शिकार तो अकेले सूरज सिंधु जायसवाल ने किए. उन्होंने 46 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. दो विकेट मुकेश कुमार ने लिए तो इतनी ही कामयाबी मोहम्मद कैफ को मिली. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने एक विकेट पर 10 रन बना लिए थे.

25 साल के सिंधु के सामने हरियाणा के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. ओपनर लक्ष्य दलाल (21) और कप्तान अंकित कुमार (57) ने पहले विकेट के लिए 81 रन की साझेदारी की. जायसवाल ने इस पार्टनरशिप को तोड़ा और इसके बाद हरियाणा की बैटिंग ढह गई. उन्होंने अंकित के बाद हिमांशु राणा (4), रोहित शर्मा (22), जयंत यादव (6), अंशुल कंबोज (2) और अनुज ठकराल (0) को आउट किया. 46 रन पर छह विकेट के साथ जायसवाल ने फर्स्ट क्लास करियर की सबसे अच्छी बॉलिंग की. इससे पहले 146 पर छह विकेट उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन था.

कैसा है जायसवाल का फर्स्ट क्लास करियर

 

जायसवाल ने पिछले सीजन से बंगाल के लिए रणजी डेब्यू किया था और अभी तक 10 मैच खेल चुके हैं. हरियाणा के खिलाफ मैच से पहले 10 मैच में 41 विकेट उनके नाम थे. जायसवाल के अलावा भारत के लिए खेल चुके मुकेश ने 52 रन देकर दो बल्लेबाजों को चलता किया. मोहम्मद शमी के भाई कैफ ने 23 रन देकर दो शिकार किए. 

बंगाल की ओर से इस मुकाबले में अभिमन्यु ईश्वरन और तेज गेंदबाज आकाशदीप नहीं खेले. दोनों भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां उन्हें चोट लग गई थी. कहा जा रहा है कि दोनों अगले राउंड के मुकाबले में खेलते हुए दिख सकते हैं. 

बंगाल-हरियाणा में क्वार्टर फाइनल की लड़ाई

 

बंगाल औऱ हरियाणा का मुकाबला ग्रुप सी में है. अभी हरियाणा अंक तालिका में सबसे ऊपर है जबकि बंगाल तीसरे नंबर पर. ऐसे में पांचवें राउंड का यह मुकाबला दोनों टीमों के अहम रहेगा. जीत बंगाल को टॉप पर पहुंचा सकती है तो हार उसे क्वार्टर फाइनल की रेस से बाहर करा सकती है.

ये भी पढ़ें