रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सितारों का मेला रहा. गिने-चुने खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने उतरे. ऐसे में बंगाल ने अपने बॉलर्स के दम पर हरियाणा को 157 रन के स्कोर समेट दिया. सभी 10 विकेट बंगाल के तेज गेंदबाजों को मिले. इनमें भी छह शिकार तो अकेले सूरज सिंधु जायसवाल ने किए. उन्होंने 46 रन देकर छह बल्लेबाजों को आउट किया. दो विकेट मुकेश कुमार ने लिए तो इतनी ही कामयाबी मोहम्मद कैफ को मिली. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बंगाल ने एक विकेट पर 10 रन बना लिए थे.
जायसवाल ने बॉलिंग से बिखेरा जादू, छह विकेट लेकर विरोधी टीम को मामूली स्कोर पर किया ढेर, मोहम्मद शमी के भाई के साथ मचाई धूम
रणजी ट्रॉफी 2024-25 के छठे राउंड में सितारों का मेला रहा. गिने-चुने खिलाड़ियों को छोड़कर बाकी सभी अपनी-अपनी टीमों के लिए खेलने उतरे. ऐसे में बंगाल ने अपने बॉलर्स के दम पर हरियाणा को 157 रन के स्कोर समेट दिया.

SportsTak
अपडेट:

मुकेश कुमार और सूरज सिंधु जायसवाल (दाएं).