शारजाह वॉरियर्ज ने आखिरी ओवर में 12 रन बनाते हुए अबू धाबी नाइट राइडर्स को 22 दिसंबर को चार विकेट से हराया. अबू धाबी में खेले गए मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए नाइट राइडर्स ने नौ विकेट पर 134 रन का स्कोर बनाया. उसकी तरफ से शेरफेन रदरफॉर्ड ने 44 रन की सर्वोच्च पारी खेली. शारजाह की तरफ से आदिल रशीद ने कमाल की बॉलिंग की और 18 रन देकर तीन विकेट लिए. तस्किन अहमद और वसीम अकरम को दो-दो सफलता मिली. शारजाह ने जेम्स रू (42) की नाबाद धमाकेदार पारी के दम पर आखिरी गेंद पर जीत दर्ज की.
शारजाह की यह आठ मैच में तीसरी जीत है तो नाइट राइडर्स को नौ मैच में छठी हार झेलनी पड़ी. हालांकि अंक तालिका में बदलाव नहीं दिखा. दोनों टीमें इसके पैंदे में है और शारजाह अभी भी सबसे नीचे है. इनके पास अभी भी प्लेऑफ में जाने की संभावना बची हुई है.
शारजाह ने कैसे किया लक्ष्य का पीछा
लक्ष्य का पीछा करते हुए शारजाह ने नौ रन के स्कोर पर दोनों ओपनर्स जॉनसन चार्ल्स और मोनांक पटेल को गंवा दिया. टॉम एबेल (13) भी ज्यादा कुछ नहीं कर सके. टॉम कोहलर केडमोर (30) और कप्तान सिकंदर रजा (28) ने अहम रन जुटाए. लेकिन दोनों ने ही धीमी बैटिंग की जिससे जरूरी रनगति काफी बढ़ गई. ऐसे समय पर विकेटकीपर बल्लेबाज रू टीम के संकटमोचक बने. उन्होंने 29 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से नाबाद 42 रन बनाए. आखिरी ओवर में शारजाह को जीत के लिए 12 रन चाहिए थे. गेंद आंद्रे रसेल के हाथ में थी लेकिन वह इन रनों को बचा नहीं पाए. रू और रशीद ने मिलकर शारजाह को जीत दिला दी.
नाइट राइडर्स की बैटिंग में क्या हुआ
इससे पहले नाइट राइडर्स का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से नाकाम रहे. फिल सॉल्ट (4), एलेक्स हेल्स (5), ब्रेंडन मैक्मुलन (0) और लियम लिविंगस्टन (0) जैसे बल्लेबाज 10 रन के कुल स्कोर पर पवेलियन में थे. तस्किन और वसीम ने मिलकर इन्हें आउट किया. रदरफॉर्ड के 36 गेंद में 44, उन्मुक्त चंद के 22 गेंद में 24, आंद्रे रसेल के 12 गेंद में 18 और कप्तान जेसन होल्डर के छह गेंद में 14 रन के दम पर टीम 134 के स्कोर तक पहुंची.

