आईपीएल 2025 के बीच कैरेबियन प्रीमियर लीग में आगामी सीजन से पहले बड़ा बदलाव देखने को मिला. जेसन होल्डर ने बारबडोस रॉयल्स फ्रेंचाइज से अलग होने का फैसला किया है. वे अब सेंट किट्स एंड नेविस पेट्रियट्स के लिए खेलते हुए दिखे. होल्डर 13 साल तक रॉयल्स का हिस्सा रहे थे. उन्होंने सीपीएल के ट्रेड और ट्रांसफर नियमों के तहत टीम बदली है. अगले महीने इस लीग का ड्राफ्ट होना है. पेट्रियट्स ने होल्डर के साथ ही एलिक अथानजे को भी रॉयल्स से ले लिया. वहीं शेरफेन रदरफॉर्ड रॉयल्स का हिस्सा बन गए.
2013 में सीपीएल का आगाज हुआ था और तब से ही होल्डर रॉयल्स के लिए खेल रहे थे. इस दौरान 2014 और 2019 में उन्होंने दो बार सीपीएल की ट्रॉफी जीती. 2019 में तो उनकी कप्तानी में ही रॉयल्स विजेता बने थे. होल्डर ने इस टीम के लिए 104 मुकाबले खेले और 97 विकेट लिए. दो बार एक पारी में चार-चार विकेट चटकाए. बल्ले से उन्होंने इस टीम के लिए 85 पारियों में 129.60 की स्ट्राइक रेट से 1169 रन बनाए.
रदरफॉर्ड को CPL में मिली तीसरी टीम
पेट्रियट्स रदरफॉर्ड की सीपीएल में तीसरी टीम होगी. रॉयल्स के अलावा वे गयाना अमेजन वॉरियर्स के लिए खेले हैं. पेट्रियट्स के लिए वे 2021 से 2024 में खेले तो गयाना के साथ 2018 से 2020 तक रहे. वहीं अथानजे 2023 और 2024 में रॉयल्स की ओर से खेले. उन्होंने सीपीएल में डेब्यू करने से पहले 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रख दिया था. रॉयल्स के लिए उन्होंने 19 मैच खेले जिनमें 22.93 की औसत और 106.83 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए.
पेट्रियट्स की टीम सीपीएल 2024 में सबसे पीछे रही थी. उसे 10 मैचों में केवल एक जीत मिली थी. वहीं रॉयल्स ने प्लेऑफ का सफर तय किया था जहां दूसरे क्वालिफायर में उसे एमजॉन वॉरियर्स से हार मिली थी. सीपीएल 2025 14 अगस्त से 21 सितंबर के बीच खेला जाएगा. अभी सेंट लुसिया किंग्स डिफेंडिंग चैंपियन है.