भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप के लिए खेलना मुश्किल लग रहा है. वे पीठ में चोट के चलते एशिया कप 2022 से बाहर हो चुके हैं. खबर है कि जसप्रीत बुमराह की चोट काफी गंभीर है. उनकी यह चोट वैसी ही है जैसी 2019 में लगी थी. तब बुमराह को वापसी करने में काफी वक्त लगा था. ऐसे में बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट की चिंताएं बढ़ गई हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन अक्टूबर से नवंबर के बीच होना है. इसके लिए टीम का ऐलान अगले एक महीने के अंदर होगा.
InsideSport ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से लिखा है, हां, यह चिंता की बात है. वह रिहेब में हैं और जो भी बेस्ट मेडिकल सलाह है वो उन्हें दी जा रही है. समस्या यह है कि उसकी पुरानी चोट उभरी है और यही चिंता बढ़ा रही है. हमारे पास वर्ल्ड कप के लिए दो महीने बचे हैं और उन्हें बहुत गलत समय पर यह चोट लगी है. हम उसकी सेहत पर करीबी से नज़र बनाए हुए हैं. वह बेस्ट गेंदबाज है और उसका ध्यान रखना जरूरी है.
2019 में भी चोटिल हुए थे बुमराह
भारत के लिए मुश्किल यह है कि बुमराह के अलावा हर्षल पटेल भी चोटिल हैं. वे भी एशिया कप का हिस्सा नहीं है. कहा गया था कि वे भी टी20 वर्ल्ड शायद ही खेल पाएं. ऐसे में भारत के लिए बॉलिंग डिपार्टमेंट में वर्ल्ड कप से पहले बड़ी दिक्कत हो गई है. बुमराह और हर्षल दोनों ही डेथ ओवर्स के बॉलर हैं. इनमें से किसी एक के भी नहीं होने से भारतीय टीम की रणनीति पर बुरा असर पड़ेगा.