बीसीसीआई सचिव जय शाह ने आईसीसी के तीन इवेंट्स चैंपियनशिप ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप को लेकर जबरदस्त दावा किया है. उनका कहना है कि इन तीनों आईसीसी टूर्नामेंट्स में भी टीम इंडिया वही करेगी, जो जून में रोहित शर्मा की अगुआई में टीम ने बारबाडोस में किया था. बीसीसीआई सचिव ने एक क्रिकेट अवॉर्ड सेरेमनी में आईसीसी टूर्नामेंट्स को लेकर भविष्यवाणी की. जय शाह को बेहतरीन खेल प्रशासन के लिए CEAT अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
इस मौके पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हर किसी को अपनी उस बात के बारे में याद दिलाया, जब उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस की धरती पर तिरंगा गाड़ेंगे. उन्होंने कहा-
अगला क्या? मैं हर किसी को याद दिलाना चाहूंगा कि मैंने टी20 वर्ल्ड कप से पहले क्या कहा था कि रोहित शर्मा बारबाडोस में भारतीय झंडा गाड़ेंगे और उन्होंने ऐसा किया. जब आपके पास 1.4 अरब लोगों का आशीर्वाद हो, तो मैं कह सकता हूं कि हम चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल और वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भी ऐसा ही करेंगे.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने जून में बारबाडोस की जमी पर फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप जीता था. टीम इंडिया की नजर अगले अगले साल फरवरी में पाकिस्तानी की मेजबानी में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी और फिर जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल पर टिकी हुई है. इन दो टूर्नामेंट से पहले वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप टारगेट पर है. जो अक्टूबर में यूएई में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें:
भारत-इंग्लैंड के बीच साल 2026 में खेला जाएगा 'पहला ऐतिहासिक टेस्ट', जानिए क्यों होगा खास
भारत के दिग्गज बल्लेबाज से टीम ने तोड़ा नाता, सवा 6 फीट के 35 साल के खिलाड़ी को दे दी उनकी जगह