भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में वीमेंस बिग बैश लीग 2025 में खेल रही है. वह इस लीग में ब्रिस्बेन हीट का हिस्सा है. जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए मजेदार टिप्पणी की. उन्होंने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में नाबाद शतकीय पारी खेलने और ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर होने के बारे में बयान दिया. इसे सुनकर एंकर भी हंसी नहीं रोक पाई.
जेमिमा ने चैनल 7 से बात करते हुए कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो सेमीफाइनल में जो पारी खेली थी इसके बाद मुझे भरोसा नहीं था कि ऑस्ट्रेलिया में घुसने की अनुमति मिलेगी. सच कहूं तो सबने गर्मजोशी दिखाई और स्वागत किया. सब इस बात से खुश हैं कि उस जीत के चलते महिला क्रिकेट कितना आगे बढ़ेगा. इससे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में महिला क्रिकेट आगे जाएगा.'
जेमिमा के शतक से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दी थी मात
जेमिमा ने नवी मुंबई में खेले गए सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 134 गेंद में 14 चौकों की मदद से नाबाद 127 रन बनाए थे. इससे भारतीय टीम ने 339 रन के लक्ष्य को पांच विकेट गंवाकर हासिल कर लिया था. इसके जरिए महिला क्रिकेट में सर्वोच्च लक्ष्य को हासिल करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना. ऑस्ट्रेलियाई टीम डिफेंडिंग चैंपियन थी और उसने ग्रुप स्टेज में भारत को हराया था. लेकिन सेमीफाइनल में जेमिमा के दम पर भारत ने बाजी पलट दी.
जेमिमा और ब्रिस्बेन हीट का WBBL सुस्त आगाज
वहीं डब्ल्यूबीबीएल में जेमिमा और उनकी टीम का आगाज अच्छा नहीं रहा. मेलबर्न रेनेगेड्स के सामने ब्रिस्बेन को सात विकेट से हार मिली. मैच बारिश से प्रभावित रहा. ब्रिस्बेन की टीम पहले खेलते हुए 133 रन पर ढेर हो गई. जेमिमा नंबर तीन पर खेलने उतरी और छह रन बना सकी. उनकी टीम की तरफ से नडिन डी क्लर्क ने सर्वाधिक 40 रन बनाए. मेलबर्न की ओर से तीन गेंदबाजों ने तीन-तीन विकेट लिए. फिर कर्टनी वेब के नाबाद 34 रन से 7.3 ओवर में तीन विकेट पर 66 रन बना लिए थे. उसे आठ ओवर में 66 रन का लक्ष्य मिला था.

