क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में आखिरी मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी, संन्यास का प्लान हुआ तैयार

 क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में आखिरी मैच खेलेंगी झूलन गोस्वामी, संन्यास का प्लान हुआ तैयार

भारतीय महिला टीम (Women Team India) की सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले इंग्लैंड के लॉर्ड्स (Lords) मैदान से अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को विराम दे सकती हैं. 20 साल से महिला टीम इंडिया में खेलने वाली झूलन की इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली महिला टीम इंडिया में वापसी हुई है. इसी दौरे पर माना जा रहा है कि झूलन अपने करियर का अंतिम मैच लॉर्ड्स के मैदान में खेलती हुई नजर आएंगी. इस दौरे का अंतिम मैच लॉर्ड्स के मैदान में 24 सितंबर को खेल जाएगा, जो कि झूलन के करियर का आखिरी मैच भी हो सकता है.

ईएसपीएन क्रिकइंफो में छपी खबर के अनुसार ऐसा माना जा रहा है कि 39 साल की हो चुकी झूलन से टीम मैनेजमेंट ने कहा है कि वह हर फॉर्मेट में खेल सकने वाली युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं. जिसके चलते झूलन ने अब संन्यास लेने का मन बना लिया है. हालांकि झूलन कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के लिए जाने वाली महिला टीम इंडिया से बाहर थी. जिसके बाद अब उनकी फिर से टीम इंडिया में वापसी हुई है. झूलन से पहले हाल ही में मिताली राज ने वर्ल्ड कप के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया था.

सबसे अधिक विकेट चटका चुकी हैं झूलन 
झूलन गोस्वामी के करियर की बात करें तो साल 2002 में उन्होंने अपने करियर का पहला मैच खेला था. जिस समय उनकी उम्र महज 19 साली थी. तबसे लेकर अभी तक झूलन गोस्वामी ने 12 टेस्ट, 68 टी20 और 201 वनडे मैच खेले. जिसमें उनके नाम 44 टेस्ट, 56 टी20 और 252 वनडे विकेट हैं. इस तरह वनडे क्रिकेट में वह सबसे अधिक विकेट चटकाने वाली महिला गेंदबाज हैं. इतना ही नहीं उन्होंने 6 वनडे वर्ल्ड कप में भी हिस्सा लिया. वहीं इंग्लैंड दौरे की बात करें तो टी20 मैच होव (10 सितंबर), डर्बी (13 सितंबर) और ब्रिस्टल (15 सितंबर) में होंगे, जबकि वनडे होव (18 सितंबर), कैनेट्रबरी (21 सितंबर) और लॉर्ड्स (24 सितंबर) में खेले जाएंगे.

 

इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे महिला टीम इंडिया : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मांधना (उप-कप्तान), शैफाली वर्मा, सब्बीनेनी मेघना, दीप्ति शर्मा, तानिया सपना भाटिया (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका ठाकुर, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, हरलीन देओल, दयालन हेमलता, सिमरन दिल बहादुर, झूलन गोस्वामी, जेमिमा रोड्रिग्स.