2026 T20 World Cup से पहले ICC की बढ़ी मुश्किलें, जियोस्टार मीडिया राइट्स डील खत्म करने को तैयार, जानिए क्यों

2026 T20 World Cup से पहले ICC की बढ़ी मुश्किलें, जियोस्टार मीडिया राइट्स डील खत्म करने को तैयार, जानिए क्यों
jiostar icc

Story Highlights:

जियोस्टार का घाटा 2024 की तुलना में 2025 में दुगुना हो गया.

आईसीसी 2026 से 2029 की अवधि के लिए मीडिया राइट्स बेचना चाह रही है.

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले मुश्किल खड़ी हो गई. जियोस्टार आईसीसी टूर्नामेंट्स की मीडिया राइट्स की डील खत्म करना चाहता है. इस बारे में उसने जानकारी दे दी है. आईसीसी ने ऐसे में नया ब्रॉडकास्टर ढूंढ़ना शुरू कर दिया लेकिन कोई भी हामी नहीं भर रहा है. अभी जियोस्टार के पास 2027 तक के मीडिया राइट्स है लेकिन उसका कहना है कि उसे लगातार घाटा हो रहा है और यह बढ़ता ही जा रहा. ऐसे में वह आगे जारी रखना नहीं चाहता. 

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने 2026-2029 अवधि के लिए मीडिया राइट्स बेचने की तैयारी शुरू कर दी. वह इस अवधि के लिए 2.4 बिलियन डॉलर यानी करीब साढ़े 21 हजार करोड़ रुपये मांग रही है. लेकिन इस कीमत के चलते कोई आगे नहीं आ रहा. बताया जाता है कि आईसीसी ने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया, नेटफ्लिक्स और एमजॉन प्राइम वीडियो से संपर्क किया लेकिन इतनी भारी रकम के चलते कोई तैयार नहीं है. नतीजतन आईसीसी मुश्किल में है. अगर आईसीसी नया ब्रॉडकास्टर नहीं तलाश पाती है तब तक जियोस्टार को 2027 तक का कॉन्ट्रेक्ट पूरा करना ही होगा. 

जियोस्टार का घाटा कैसे बढ़ा

 

रिपोर्ट में कहा गया है कि जियोस्टार का 2024-25 के बीच घाटा दुगुना हो गया. उसे साल 2024 में 12319 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. यह 2025 में बढ़कर 25760 करोड़ रुपये हो गया. इससे इतर आईसीसी को 2024 में 474 मिलियन डॉलर का मुनाफा हुआ. कहा जा रहा है कि ड्रीम11 जैसी रियल मनी गेमिंग ऐप-वेबसाइट पर प्रतिबंध के चलते जियोस्टार की कमाई पर विपरीत असर पड़ा. इससे करीब 7000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. 

सोनी, नेटफ्लिक्स और एमजॉन के पास कौनसे खेल के राइट्स हैं

 

सोनी ने पिछली बार आईसीसी इवेंट्स के राइट्स लेने की कोशिश की थी. लेकिन जियोस्टार के दांव के आगे उसकी एक न चली. अब उससे बात की गई है लेकिन सोनी पिक्चर्स नेटवर्क को लगता है कि यह काफी महंगा सौदा है. इस नेटवर्क के पास अभी एशियन क्रिकेट काउंसिल, न्यूजीलैंड क्रिकेट और इंग्लैंड व वेल्स क्रिकेट बोर्ड के राइट्स हैं. उसने भारत के पिछले इंग्लैंड दौरे के वक्त डिजिटल राइट्स जियोस्टार को बेचे थे जिससे कि घाटा न हो. वहीं नेटफ्लिक्स अभी तक क्रिकेट से दूर रहा है. वह लाइव स्पोर्ट्स में केवल डब्ल्यूडब्ल्यूई ही दिखा रहा है. एमजॉन के पास 2026 तक के न्यूजीलैंड क्रिकेट और 2027 तक के लिए ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी राइट्स हैं.