जिस दिग्गज ने इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहुंचाया, उसी की हो गई छुट्टी, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट

जिस दिग्गज ने इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पहुंचाया, उसी की हो गई छुट्टी, भारत के खिलाफ खेला था आखिरी टेस्ट
joe burns

Story Highlights:

जो बर्न्स ने इटली के लिए आठ टी20 मुकाबले खेले.

जो बर्न्स पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला करते थे.

इटली ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए जो बर्न्स को कप्तान के पद से हटा दिया. साथ ही टूर्नामेंट की योजनाओं से भी बाहर कर दिया. जो बर्न्स पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए खेला करते थे. उनकी मां इटली से थी इस वजह से वह पिछले साल के आखिर में इस टीम जुड़े और उसे क्वालिफाइंग में जिताकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में शामिल कराया. बर्न्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट खेले थे और इनमें से आखिरी मुकाबला भारत के खिलाफ 2020 में खेला था.

बर्न्स पिछले 18 महीने में इटली के उभार में अहम किरदार रहे. उनके नेतृ्त्व में टीम ने जुलाई 2025 में यूरोप रीजनल क्वालीफायर में गर्नसी और स्कॉटलैंड को हराकर भारत-श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पहुंचाया था. अब इटेलियन क्रिकेट फेडरेशन ने उनकी जगह वेन मेडसन को कप्तान बना दिया. वे आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में कप्तानी संभालेंगे. इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में भी कमान उनके पास ही रहेगी.

भाई की मौत के बाद बर्न्स ने इटली के लिए खेलने का किया फैसला

 

बर्न्स ने साल 2024 की शुरुआत में भाई की मौत के बाद इटली की तरफ से खेलने का फैसला किया था. इसके बाद जब वे टीम का हिस्सा बने ते भाई को श्रद्धांजलि देते हुए उन्होंने 85 नंबर की जर्सी पहनी थी. बर्न्स को साल 2024 के अंत में इटली का कप्तान बनाया गया था.

जो बर्न्स को बाहर करने पर इटेलियन फेडरेशन ने क्या कहा

 

इटेलियन फेडरेशन की तरफ से बर्न्स के टीम में नहीं होने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई. उसकी तरफ से कहा गया कि यह फैसला टीम में स्थायित्व, सदभाव और निरंतरता बनाए रखने के लिए लिया गया. अल्पकालीन लक्ष्यों के ऊपर टीम की प्राथमिकता को तवज्जो दी गई. हालांकि शुरुआती सप्ताह में उपलब्धता दर्शाई गई लेकिन एक पूर्ण एग्रीमेंट पर सहमति नहीं बनी. ऐसे में औपचारिक कॉन्ट्रेक्ट नहीं बन सका.