'सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए तो...', जो रूट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने दिया विस्फोटक बयान

'सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए तो...', जो रूट को लेकर इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी इयान बेल ने दिया विस्फोटक बयान
जो रूट

Story Highlights:

Sachin Tendulkar-Joe Root : सचिन के रिकॉर्ड के करीब जो रूट

Sachin Tendulkar-Joe Root : 12 हजार से अधिक टेस्ट रन बना चुके हैं रूट

Sachin Tendulkar-Joe Root : टेस्ट क्रिकेट में इन दिनों इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जो रूट काफी शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. जिसके चलते उनका नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक रनों के मामले में सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ने से जोड़कर देखा जाने लगा है. इस पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज इयान बेल का मानना ​​है कि जो रूट अगर सचिन तेंदुलकर के 15,921 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाते हैं तो भी वह टेस्ट क्रिकेट में उनके देश के सर्वकालिक महान बल्लेबाज बन जाएंगे.

रूट ने पिछले 12 महीनों अविश्वसनीय रूप से शानदार प्रदर्शन किया है. मुझे नहीं लगता कि वह भविष्य के बारे में बहुत कुछ सोच रहा है. वह उसी क्षण में जी रहा है जैसे हम जी रहे हैं. सचिन जैसे महानतम खिलाड़ी के करीब पहुंचना भी बड़ी उपलब्धि है. सचिन खेल का वास्तव में महान खिलाड़ी है जिनको खेलते हुए देखकर हम बड़े हुए हैं. वह केवल भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के ही नहीं बल्कि दुनिया भर के लोगों के लिए नायक हैं. यह सोचना भी बड़ी उपलब्धि है कि रूट सचिन के करीब पहुंच सकता है. वह सचिन का रिकॉर्ड तोड़ पाए हैं या नहीं, इसमें कोई संदेह नहीं कि वह इंग्लैंड के सर्वकालिक महान बल्लेबाज के रूप में जाने जाएंगे.

 


रूट अभी 33 साल के हैं और उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12402 रन बनाए हैं. इस तरह से वह तेंदुलकर के रिकॉर्ड से अभी 3519 रन पीछे हैं. बेल को लगता है कि इंग्लैंड के बहुचर्चित बैज़बॉल दृष्टिकोण ने मौजूदा खिलाड़ियों की प्रतिभा को उजागर किया है.

उन्होंने कहा,