'एक ही कोच के साथ हमेशा नहीं रहते', अफगानिस्तान-जॉनाथन ट्रॉट का साथ खत्म! 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अलग होगा इंग्लिश

'एक ही कोच के साथ हमेशा नहीं रहते', अफगानिस्तान-जॉनाथन ट्रॉट का साथ खत्म! 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अलग होगा इंग्लिश
राशिद खान के साथ जोनाथन ट्रॉट

Story Highlights:

जॉनाथन ट्रॉट के कार्यकाल में अफगानिस्तान को काफी कामयाबी मिली.

अफगानिस्तान की टीम ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेला था.

अफगानिस्तान ने 2023 वर्ल्ड कप में कई मजबूत टीमों को हराया था.

जॉनाथन ट्रॉट अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से हटने जा रहे हैं. 2026 टी20 वर्ल्ड कप के बाद वे इस जिम्मेदारी से अलग हो जाएंगे. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने 3 नवंबर को जॉनाथन ट्रॉट का कार्यकाल समाप्त होने की जानकारी दी. जुलाई 2022 में इंग्लैंड का यह पूर्व क्रिकेटर अफगानिस्तान का हेड कोच बना था. उनके रहते इस टीम ने 2023 वर्ल्ड कप और 2024 टी20 वर्ल्ड कप में काफी सफलता हासिल की थी. टी20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू होने की संभावना है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होगा.

अफगानिस्तान बोर्ड ने ट्रॉट को लेकर क्या कहा

 

एसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा कि आगे बढ़ने की प्रक्रिया के तहत यह फैसला हो रहा है. कोई भी इंटरनेशनल टीम हमेशा एक ही कोच के साथ नहीं रहती. हालांकि अफगानिस्तान का अगला मुख्य कोच कौन होगा इस पर कुछ नहीं कहा गया. एसीबी ने कहा, एसीबी इस बात को मानती है कि कोचिंग में बदलाव वैश्विक क्रिकेट का एक स्वाभाविक हिस्सा है. जिस तरह से टीमों में बदलाव आता है वैसे ही नेतृत्व और रणनीतिक जरूरतें भी बदलती है. कोई भी अंतरराष्ट्रीय टीम हमेशा किसी एक कोच के साथ ही नहीं रहती और यह बदलाव अफगानिस्तान के नए अध्याय को शुरू करेगा क्योंकि बोर्ड दीर्घकालीन उत्कृष्टता की तरफ बढ़ रहा है. यह फैसला एसीबी की राष्ट्रीय टीम के विकास की दीर्घकालीन रणनीतिक योजना के अगले दौर के तहत है.

ट्रॉट ने अफगानिस्तान से अलग होने पर क्या कहा

 

ट्रॉट को जुलाई 2022 में अफगानिस्तान टीम का कार्यभार मिला था. तब उन्हें 18 महीन के लिए नियुक्ति दी गई थी. इसके बाद 12 महीने का विस्तार देते हुए 2024 तक कार्यकाल बढ़ाया गया. फिर इसे 2025 तक कर दिया गया. इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ने अफगानिस्तान टीम के साथ काम करने के बारे में कहा, अफगानिस्तान टीम के साथ काम करना सम्मान की बात रहा और उनके जज्बे, विपरीत हालात से लड़ने की क्षमता और महानता हासिल करने की भूख का गवाह बना. साथ में हमने जो हासिल किया उस पर मुझे गर्व है. मैं हमेशा अफगान क्रिकेट का समर्थन रहूंगा.

अफगानिस्तान के बैटिंग कोच की भी छुट्टी

 

अफगानिस्तान ने बैटिंग कोच एंड्रयू पुटिक के साथ भी अलग होने का फैसला किया. उनका कार्यकाल 31 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. पुटिक जनवरी 2025 में जुड़े थे. इससे पहले वे पाकिस्तान के बैटिंग कोच थे.