T20 World Cup 2024 : आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. जिसमें साउथ अफ्रीका जहां एक समय जीतती नजर आ रही थी. उसी समय सूर्यकुमार यादव ने आखिरी ओवर में डेविड मिलर के बड़े शॉट पर बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच पकड़ा और मिलर आउट होकर चले गए थे. इसी कैच से टीम इंडिया ने बाजी पलटी और साउथ अफ्रीका को हराकर टी20 वर्ल्ड कप का ख़िताब अपने नाम किया. सूर्यकुमार यादव की कैच पर बाद में सवाल भी उठे. जिस पर अब दुनिया बेस्ट फील्डर में शुमार साउथ अफ्रीका के ही जोंटी रोड्स ने बड़ी बात कही.
जोंटी रोड्स ने सूर्यकुमार की कैच पर जताई खुशी
साउथ अफ्रीका के पूर्व धाकड़ फील्डर और आईपीएल में मुंबई व उसके बाद लखनऊ की टीम के लिए फील्डिंग कोच की भूमिका निभाने वाले जोंटी रोड्स ने सूर्यकुमार यादव की कैच को लेकर एएनआई से बातचीत में कहा,
मैं हमेशा से ही अपने प्लेयर और विरोधी टीम के खिलाड़ियों का सम्मान करता हूं. उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने गेम को पलट दिया. मिलर गेंद को आसानी से पार्क के बाहर मार सकते थे. लेकिन ये निश्चित रूप से समझ आता है कि एक कैच भी आपको टी20 मैच जिता कर दे सकता है. भारत ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान शानदार खेला और साउथ अफ्रीका ने भी फाइटर वाला अंदाज दिखाया.
जोंटी रोड्स ने आगे कहा,
भारत ने अपने खेल से दबदबा बना रखा था और दोनों टीमें इतनी करीब आ गई थी कि सिर्फ दो मीटर का ही फासला रह गया था. सभी जानते हैं कि मैच साउथ अफ्रीका के फेवर में था. इसलिए हां मिलीजुली भावनाएं थी.हालांकि एक फील्डिंग कोच और भारत के काफी करीब होने के नाते मैं वास्तव में खुश भी था कि उस मैच को पटलने वाला मूमेंट एक फील्डिंग से जुड़ा हुआ रहा.
रोहित ने खिताबी जीत के बाद लिया टी20 से संन्यास
सूर्यकुमार यादव ने न सिर्फ अपनी फील्डिंग बल्कि बल्लेबाजी से भी जलवा दिखाया. सूर्यकुमार ने आठ मैचों में 199 रन बनाए. जबकि भारत ने साल 2013 के बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की थी. इस जीत के बाद ही टीम इंडिया से विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. अब रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया अगले साल 2025 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने उतरेगी.
ये भी पढ़ें :-