न्यूजीलैंड ने भारत का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में व्हाइटवॉश कर दिया. टीम की इस करारी हार ने रोहित शर्मा की सेना को बड़ा झटका दिया है. इस हार के बाद अब भारतीय टीम की नजर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी पर है. न्यूजीलैंड ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया की पोल खोल के रख दी. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलियाई स्टार जोश हेजलवुड डरे हुए हैं. भारत के व्हाइटवॉश के बाद हेजलवुड ने अपनी टीम को चेताया है. उनका कहना है कि इस करारी हार के बाद भारतीय टीम और खतरनाक हो सकती है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के व्हाइटवॉश से डरा ऑस्ट्रेलियाई स्टार, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले कहा- सोया हुआ शेर...
न्यूजीलैंड के हाथों तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में व्हाइटवॉश के बाद अब भारतीय टीम पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी.

किरण सिंह
अपडेट:

शुभमन गिल () और विराट कोहली