झाबुआ. भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Superkings) के लिए अपने बल्ले का जौहर दिखाने में बिजी हैं. हालांकि रवींद्र जडेजा की अगुआई में चेन्नई का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और टीम 7 में से अपने 5 मैच गंवा चुकी है. हालांकि बतौर बल्लेबाज धोनी इस सीजन में रंग में दिख रहे हैं और मुंबई इंडियंस के खिलाफ उनकी विस्फोटक पारी ने चेन्नई को सीजन की दूसरी जीत भी दिलाई. लेकिन इस बीच उनके ऑर्डर किए गए 2000 कड़कनाथ मुर्गे माही के रांची स्थित फार्म पर पहुंचा दिए गए हैं.
साल 2018 में मिला था जीआई टैग
दरअसल, मध्यप्रदेश की एक सहकारी फर्म ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के ऑर्डर पर प्रोटीन से भरे ‘कड़कनाथ’ नस्ल के 2000 मुर्गे झारखंड के रांची स्थित उनके फार्म पर भेजे हैं. मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के काले कड़कनाथ मुर्गे को छत्तीसगढ से कानूनी लड़ाई के बाद 2018 में जीआई टैग मिला है. यह मुर्गा, इसके अंडे और मांस दूसरी नस्ल से महंगे दाम में बेचा जाता है.
झाबुआ के कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि धोनी ने एक स्थानीय सहकारी फर्म को 2000 कड़कनाथ मुर्गों का ऑर्डर दिया था जो एक वाहन से रांची भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा कदम है कि धोनी जैसे सितारे ने कड़कनाथ मुर्गे की नस्ल में रुचि जताई है. कोई भी ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है जिससे इस नस्ल के मुर्गे पालने वाले आदिवासियों को फायदा होगा.’ झाबुआ के कृषि विज्ञान केंद्र के प्रमुख आई एस तोमर ने कहा कि धोनी ने कुछ समय पहले यह ऑर्डर दिया था लेकिन बर्ड फ्लू फैला होने के कारण भेजा नहीं जा सका. धोनी ने विनोद मेदा को ऑर्डर दिया जो झाबुआ के रूंडीपाड़ा गांव में कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे के पालन से जुड़ी सहकारी संस्था चलाते हैं.