इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2024 के अवार्ड्स की कड़ी में 26 जनवरी को पुरुष इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का ऐलान किया. श्रीलंका के कामिंडु मेंडिस को यह सम्मान मिला है. उन्होंने साल 2024 में सभी फॉर्मेट्स में कमाल किया था. कामिंडु मेंडिस टेस्ट क्रिकेट में विशेष रूप से असरदार रहे. उन्होंने नौ टेस्ट में 74.92 की औसत से 1049 रन बनाए थे. पांच शतक और तीन अर्धशतक उन्होंने इस फॉर्मेट में बनाए. वहीं सभी फॉर्मेट में उन्होंने 34 मैच पिछले साल खेले और इनमें 47.03 की औसत से 1458 रन बनाए. मेंडिस ने पाकिस्तान के सईम अयूब, वेस्ट इंडीज के शमार जोसेफ और इंग्लैंड के गस एटकिंसन को पछाड़कर इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ दी ईयर का सम्मान हासिल किया.
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2024 से पहले श्रीलंका के लिए एक ही टेस्ट खेला था. लेकिन पिछले 12 महीनों में ऐसा खेल दिखाया कि इस फॉर्मेट में श्रीलंका के अहम खिलाड़ी बन गए. उनकी वजह से ही श्रीलंका ने न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट जीते. इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट की सीरीज में वे श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. उनकी बदौलत से ही श्रीलंका ने इंग्लैंड में एक दशक बाद पहला टेस्ट जीता. मेंडिस इस दौरान टेस्ट में तीसरे सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. उन्होंने केवल 13 पारियों में 1000 टेस्ट रन पूरे किए और डॉन ब्रेडमैन की बराबरी की.
मेंडिस ने साल 2024 में ही अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाया. न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में उन्होंने नाबाद 182 रन की पारी खेली. इससे श्रीलंका ने पांच विकेट पर 602 रन का स्कोर बनाया और सीरीज 2-0 से अपने नाम की.
ICC ने अभी तक इन सम्मान का किया ऐलान
आईसीसी ने नामीबिया के कप्तान गेरहार्ड इरेस्मस और यूएई की ईशा ओझा को एसोसिएट क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना. वहीं रिचर्ड इलिंगवर्थ को अंपायर ऑफ दी ईयर का सम्मान मिला. इससे पहले अर्शदीप सिंह को साल 2024 का पुरुष टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर और न्यूजीलैंड की अमीलिया कर को महिला टी20 क्रिकेटर ऑफ दी ईयर चुना गया था.