'एक और मौका दे दो', 2 साल पहले टीम से निकाले जाने पर भारतीय सितारे ने लगाई गुहार, अब ठोके 2346 रन, कहा- मैं खाली बैठा था...

'एक और मौका दे दो', 2 साल पहले टीम से निकाले जाने पर भारतीय सितारे ने लगाई गुहार, अब ठोके 2346 रन, कहा- मैं खाली बैठा था...
करुण नायर

Highlights:

करुण नायर भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं.

करुण नायर विजय हजारे ट्रॉफी में 6 पारियों में 664 रन बना चुके हैं.

'डियर क्रिकेट, मुझे एक और मौका दो.' दिसंबर 2022 में एक भारतीय खिलाड़ी ने सोशल मीडिया पर यह पोस्ट लिखी थी. टीम इंडिया से बाहर किए जाने के बाद घरेलू टीम में भी शामिल नहीं करने पर उसने यह दर्द जाहिर किया था. बीच में ऐसा समय भी आया जब उसके कोई टीम नहीं थी और वह खाली रहा. लेकिन प्रैक्टिस नहीं छोड़ी अब जनवरी 2025 है और यह खिलाड़ी रनों की बारिश किए है. रणजी ट्रॉफी से लेकर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी, सब जगह वह रन बना रहा है. पिछले दो साल में वह 2346 रन यह बल्लेबाज बना चुका है. इसका नाम है- करुण नायर.

कर्नाटक से आने वाले करुण भारत की तरफ से तिहरा शतक लगाने वाले केवल दूसरे बल्लेबाज हैं. लेकिन टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी लंबी नहीं रही. अब वे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हैं. कर्नाटक की तरफ से बाहर किए जाने के बाद वे इस टीम का हिस्सा बने. भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और सेलेक्टर एबी कुरुविला ने उनकी इस टीम में शामिल होने में मदद की. विदर्भ के लिए खेलते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में करुण सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. छह पारियों में 664 रन बना चुके हैं. इस दौरान लगातार चार शतक समेत कुल पांच शतक उन्होंने बनाए हैं. साथ ही बिना आउट हुए लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया.

करुण नायर ने टीम से बाहर रहने पर क्या बताया

 

करुण ने दिसंबर 2022 में किए गए ट्वीट को लेकर कहा कि वे उस समय खेलने के मौके नहीं मिलने की वजह से इमोशनल थे. उन्होंने दी इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, मैं भावुक था. छह-सात महीने तक मैं क्रिकेट नहीं खेल पाया. मैं हर रोज नेट्स के लिए तीन घंटे का सफर कर जाता था. मेरे पास कोई विकल्प नहीं था. मुझे किसी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया. लेकिन आगे बढ़ना था. मैं किसी को मुझे निकालने का बहाना नहीं देना चाहता था. इसके लिए रन बनाने की जरूरत थी और लगातार ऐसा करना था.

करुण नायर ने कैसे की रनों में वापसी

 

करुण क्रिकेट में फिर से असर छोड़ने के लिए सबसे पहले इंग्लैंड गए. वहां पर नॉर्थम्पनशर के लिए काउंटी चैंपियनशिप में खेले. यहां पर रन बनाने के बाद फिर विदर्भ में शामिल हुए. फिर 2023-24 के रणजी सीजन में 690 रन बनाए. रन बनाने का यह सिलसिला अभी तक जारी है. वे फिर से भारत के लिए टेस्ट खेलना चाहते हैं. उन्होंने इस बारे में कहा, हर कोई अपने देश के लिए खेलना चाहता और मैं अभी अलग नहीं हूं. मैं फिर से टेस्ट खेलना चाहता हूं और इसके लिए मुझे लगातार रन बनाने होंगे.

ये भी पढ़ें