Karun Nair Team India Squad : भारत में जारी 50-50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी में कर्नाटक के करुण नायर ने बल्ले से बवाल काट रखा है. पिछली सात पारियों में नायर के बल्ले से पांच शतक आ चुके हैं. जबकि सिर्फ एक ही बार आउट हुए तो वह 752 के भयानक औसत से बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसे में करुण नायर का सेलेक्शन आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली वनडे टीम इंडिया में होगा या नहीं. इसको लेकर जब दिनेश कार्तिक से सवाल किया गया तो उन्होंने तीखा बयान दिया.
करुण नायर जिस फॉर्म में हैं, उसे देखना अविश्वसनीय है. उनके अलावा मयंक अग्रवाल भी काफी अच्छी फॉर्म में हैं. लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि सब कुछ ऐसे समय में हो रहा है जब भारतीय वनडे टीम लगभग तैयार है. इसमें बहुत ज्यादा बदलाव नहीं किए जा सकते हैं.
दिनेश कार्तिक ने आगे कहा,
मुझे नहीं लगता कि वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की टीम में जगह बना सकेंगे. लेकिन अगर वह इसी तरह खेलता रहे तो क्यों नहीं? इस तरह की फॉर्म में चल रहा बल्लेबाज जो तेज और स्पिन दोनों को अच्छी तरह से खेलता है. मैं उसके लिए बहुत खुश हूं.
साल 2016 में ठोका था तिहरा शतक
करुण नायर की बात करें तो वह भारत के लिए साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. लेकिन इसके आगे वह टेस्ट टीम में जगह पक्के नहीं कर सके और तबसे बाहर चल रहे हैं. अब 33 साल के हो करुण नायर बल्ले से धमाल मचाकर फिर से टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे.
ये भी पढ़ें :-