Ranji Trophy Final: करुण नायर का बवाल, रणजी में ठोका चौथा शतक, फाइनल में केरल के गेंदबाजों का बनाया खिलौना

Ranji Trophy Final: करुण नायर का बवाल, रणजी में ठोका चौथा शतक, फाइनल में केरल के गेंदबाजों का बनाया खिलौना
रणजी में शतक ठोकने के बाद करुण नायर

Highlights:

करुण नायर ने कमाल कर दिया

करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में शतक ठोक दिया

विदर्भ के बैटर करुण नायर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 में धमाका कर दिया है. ये बल्लेबाज पहली पारी में भी शतक ठोक सकता था लेकिन नायर 86 रन बनाकर रन आउट हो गए. नायर सिर्फ 14 रन से अपने शतक से चूक गए. इस दौरान उन्होंने दानिश मालेवर के साथ साझेदारी की. केरल की टीम मैच में वापसी करने की प्लानिंग में थी लेकिन नायर ने 184 गेंदों पर शतक ठोक उनकी वापसी को फीका कर दिया. चाय तक विदर्भ की टीम ने 3 विकेट गंवा 189 रन बना लिए थे. इस तरह टीम ने 226 रन की लीड ले ली थी. खबर लिखने तक नायर अभी भी क्रीज पर बने हुए हैं. नायर ने दानिश मालेवर के साथ 182 रन की साझेदारी की. मालेवर ने 161 गेंदों पर 73 रन ठोके. 

नायर ने विदर्भ की पारी को संभाला

दोनों ने उस वक्त पारी को संभाला जब विदर्भ की टीम ने 7 रन पर 2 विके गंवा दिए थे. रणजी ट्रॉफी फाइनल में नायर का ये दूसरा शतक है. इससे पहले वो 4 फाइनल खेल चुके हैं. नायर इससे पहले 152 मैचों में 8000 फर्स्ट क्लास रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने. दाहिने हाथ के इस बैटर ने रणजी ट्रॉफी सीजन में पहली बार 800 से ज्यादा रन बनाए हैं. 

33 साल का ये बैटर उस वक्त सुर्खियों में आया जब नायर ने पिछले महीने विजय हजारे ट्रॉफी में 7 पारी में 5 शतक ठोके थे, वहीं हैदराबाद के खिलाफ आखिरी लीग मुकाबले में भी नायर ने विदर्भ के लिए शतक ठोका था. इसके बाद तमिलनाडु के खिलाफ उन्होंने 22वां फर्स्ट क्लास शतक ठोका. 

नायर ने पहली बार रणजी ट्रॉफी का फाइनल कर्नाटक के लिए साल 2013-14 में खेला था जब उन्होंने महाराष्ट्र के खिलाफ खिताब जीता था. नायर उस दौरान प्लेयर ऑफ द मैच बने थे और उन्होंने फाइनल में 328 रन ठोके. नायर कर्नाटक से आते हैं और उन्होंने इस टीम के लिए 3700 से ज्यादा रन नबाए हैं. वहीं साल 2016-17 में उन्होंने भारत के लिए तिहरा शतक ठोका था. ये कमाल उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ किया था. 

रणजी ट्रॉफी फाइनल में करुण नायर:

2013/14: 44, 20*

2014/15: 328 (किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ)

2023/24: 0, 74

2024/25: 86, 100* (बल्लेबाजी)

ये भी पढ़ें: 

5 साल के अंदर इस खिलाड़ी ने 11वीं बार तोड़ा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड, पहली कोशिश में ही दुनिया को कर किया हैरान

'आपके पास उनकी जगह लेने वाले खिलाड़ी हैं भी क्‍या', पाकिस्‍तान टीम से 6-7 खिलाड़ियों को बाहर करने की मांग पर अकरम को खुलेआम अफरीदी की चुनौती