सचिन तेंदुलकर की धमाकेदार फिफ्टी ने भारतीय फैंस का खूब मनोरंजन किया लेकिन ये पारी इंडिया मास्टर्स को जीत नहीं दिला पाई. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को 95 रन से हार मिली. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जीत के हीरो शेन वॉटसन और बेन डंक रहे जिन्होंने शतक ठोक अपनी टीम को इंटनरेशनल मास्टर्स लीग में पहली जीत दिलाई. ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने 20 ओवरों में 1 विकेट गंवा 269 रन ठोके. जबकि इंडिया मास्टर्स 174 रन पर ही ढेर हो गई.
अकेले चमके तेंदुलकर
तेंदुलकर ने एक बार फिर अपनी बल्लेबाजी से पुरानी यादें ताजा कर दीं. इस बल्लेबाज ने चेज के दौरान 33 गेंदों पर 64 रन ठोके. इस दौरान उन्होंने हर तरह के शॉट्स खेले जिसमें स्ट्रेट ड्राइव भी शामिल थी. सचिन ने मात्र 27 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर दिया. सचिन रन बना रहे थे लेकिन दूसरे छोर से और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पा रहा था. सचिन ने 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से टीम को 3 विकेट के नुकसान पर 100 रन तक पहुंचा दिया. लेकिन बाद में डेनियल क्रिस्चियन ने उन्हें आउट कर दिया. यूसुफ पठान ने 15 गेंदों पर 25 रन ठोके. लेकिन रन ज्यादा और गेंदें कम होने के चलते टीम इंडिया को हार मिली.
डंक और वाटसन के शतक से जीता ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में जेवियर डोहर्टी ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए और 25 रन दिए. इससे पहले बल्लेबाजी में शेन वॉटसन और डंक के बीच नाबाद 236 रन की साझेदारी हुई तो टी20 क्रिकेट में दूसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी थी. वाटसन को हालांकि यहां जीवनदान भी मिला था जब नमन ओझा ने उनका कैच छोड़ दिया. वाटसन ने 52 गेंदों पर 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से कुल 110 रन ठोके. जबकि बेन डंक ने 53 गेंद पर नाबाद 132 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 10 छक्के और 12 चौके लगाए. भारत की तरफ से सिर्फ एक ही गेंदबाज विकेट ले पाया और वो पवन नेगी रही.
सचिन के अलावा भारतीय बल्लेबाजी में और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. नमन ओझा ने 19 रन, यूसुफ पठान ने 25 रन और पवन नेगी ने 14 रन ठोके. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 174 रन पर ढेर हो गई.
ये भी पढ़ें:
टेंबा बावुमा ने न्यूजीलैंड से हार के बाद इन खिलाड़ियों पर निकाला गुस्सा, कहा- इन लोगों को सोचना...